राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ः प्रत्येक गांव में शहरों की तर्ज पर होगा स्वच्छता का काम, कचरे का भी होगा निस्तारण

By

Published : Feb 6, 2021, 9:38 PM IST

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर के के. शर्मा के निर्देशन में जिले में अब स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत नवाचार होने जा रहे हैं. जिले के गांवों में कचरा संग्रहण केंद्र बनाए जाएंगे, जहां जैविक और अजैविक कचरे के निस्तारण की व्यवस्था होगी.

चित्तौड़गढ़ की खबर, Chittaurgarh news
शहरों की तर्ज पर होगा स्वच्छता का काम

चित्तौड़गढ़.जिला कलेक्टर के के. शर्मा के निर्देशन में जिले में अब स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत नवाचार होने जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तरह कमर कस ली है. इसे लेकर जिला परिषद के ग्रामीण विकास सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक लेकर जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की.

पढ़ेंःहिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

सीईओ खटीक ने अधिकारियों से गांवों को स्वच्छ बनाने को लेकर सुझाव भी लिए, जिनमें कई उपयोगी सुझाव निकल कर सामने आए. जिले में प्रत्येक ब्लॉक से 35 गांवों का चयन किया जा रहा है, जहां शहरों की तर्ज पर सफाई से जुड़ी गतिविधियां अमल में लाई जाएंगी. सीईओ के अनुसार प्रमुख रूप से घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य शुरू होगा. इसके लिए ई-रिक्शा, हाथ-ठेला, साईकिल रिक्शा आदि का उपयोग किया जाएगा.

इसके साथ-साथ कीचड़ को खत्म करने के लिए सोक पीट, मेजिक पीट, लीच-सोक पीट बनाए जाएंगे. यही नहीं, अब गांवों में कचरा स्थिरीकरण तालाब भी बनाए जाएंगे. इसके साथ ही गांवों में नालियों की समुचित सफाई की जाएगी और नई नालियों के निर्माण पर भी फोकस रहेगा. इसके साथ ही जिला परिषद एक और अनूठी पहल भी करने जा रही है.

पढ़ेंः73वां दिन : शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुआ किसानों का चक्का जाम

जिले के गांवों में कचरा संग्रहण केंद्र भी बनाए जाएंगे, जहां जैविक और अजैविक कचरे के निस्तारण की व्यवस्था होगी. बेचने योग्य कचरे को बेच कर ग्राम पंचायतें आय वृद्धि भी कर पाएंगी. चुने गए गांवों में यह कार्य अलग-अलग चरणों में संपन्न होगा. ऐसा होने से गांवों की सूरत बदलेगी और लोगों को स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ जीवन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details