राजस्थान

rajasthan

अपराधियों का सहयोग करने पर कांस्टेबल निलंबित, दो इनामी आरोपी डिटेन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 11:43 PM IST

चित्तौड़गढ़ एसपी ने अपराधियों का सहयोग करने के मामले में सदर निम्बाहेड़ा थाने के एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

Chittorgarh SP suspended constable,  suspended constable for cooperating with criminal
अपराधियों का सहयोग करने पर कांस्टेबल निलंबित.

चित्तौड़गढ़.अपराधियों से मेल-जोल व उन्हें सहयोग करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को सदर निम्बाहेड़ा थाने के एक कांस्टेबल लालाराम को निलंबित किया है. कांस्टेबल इनामी व वांछित अपराधियों को अपनी कार में बैठाकर ले जाते पकड़ा गया था. पुलिस ने दो इनामी आरोपियों को भी डिटेन किया है.

संदिग्ध कार को रुकवायाः पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बुधवार को थाना शम्भूपुरा पुलिस की ओर से नेशनल हाइवे सामरी चौराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकवाया गया, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे. पुलिस को देखकर एक व्यक्ति कार से उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया. इसकी पहचान जोधपुर ग्रामीण जिले में भोपालगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट की तस्करी में वांछित दो हजार रुपए का इनामी राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र हंसराज गाडरी के रूप में हुई.

पढ़ेंः Bundi : थाने आए शख्स से मारपीट के आरोप में तीन कांस्टेबल निलंबित, एसपी ने कही ये बड़ी बात

वहीं, दूसरा व्यक्ति जिला जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुरा थाने में शराब तस्करी के मामले में वांछित एक हजार रुपए का इनामी अपराधी अशोक पुत्र मांगी लाल विश्नोई निकला. वहीं तीसरा व्यक्ति दोतड़ी खेड़ा थाना भदेसर निवासी रतन पुत्र किशन दास वैष्णव था. तीनों व्यक्तियों को बिठाकर सदर निम्बाहेड़ा पदस्थापित कांस्टेबल लालाराम कार चला रहा था. इनामी और वांछित आरोपियों को कार में बिठाकर ले जाने और कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध मिलने पर कांस्टेबल लालाराम पुत्र गोपाललाल मीणा को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने दोनों इनामी बदमाशों राजेन्द्र गाडरी व अशोक विश्नोई को डिटेन किया है.

Last Updated :Oct 11, 2023, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details