राजस्थान

rajasthan

पैरोल पर छूटे पंजाब के बंदी को HC ने 20 दिन में पेश करने को कहा, 1700 किमी पीछा कर पुलिस ने दबोचा

By

Published : Mar 17, 2023, 5:11 PM IST

पैरोल पर छूटे पंजाब के एक बंदी को हाईकोर्ट के निर्देश पर करीब 1700 किलोमीटर तक पीछाकर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बंदी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से पुलिस को 20 दिन का समय दिया गया था, लेकिन पुलिस ने महज तीन दिन में ही उसे गिरफ्तार कर (Chittorgarh police arrested Punjab prisoner) लिया.

Chittorgarh police arrested Punjab prisoner
Chittorgarh police arrested Punjab prisoner

चित्तौड़गढ़.कोतवाली थाना पुलिस ने एक इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए 20 दिन का समय दिया था. पुलिस ने अपने प्रयासों की बदौलत उसे तीसरे दिन ही दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का 1700 किलोमीटर तक पीछा कर उसे दिल्ली-मंदसौर के मध्य दबोच लिया गया.

कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने साल 2017 में करीब 14 किलो डोडा चूरा बरामदगी के मामले में पंजाब के पटियाला निवासी दर्शन सिंह पुत्र गुलजार सिंह को गिरफ्तार किया गया था. न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया था. वहीं, गत वर्ष उसे 15 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटा. कारागृह प्रशासन ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी वो हाथ नहीं आया. ऐसे में जिला पुलिस ने उस पर 5000 का इनाम घोषित कर दिया था. इस बीच उसकी गिरफ्तारी को लेकर उच्च न्यायालय जोधपुर ने 13 मार्च को पुलिस को आदेश दिया, जिसमें 20 दिन की समय सीमा दी गई थी.

इसे भी पढ़ें - Banswara Crime News: कुल्हाड़ी से चचेरे भाई पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर आसपास के तीन थानों के पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई. साथ ही तकनीकी टीम की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई. जिसमें उसके दिल्ली होने की सूचना मिलने पर टीम वहां पहुंची, लेकिन तब तक वो वहां से फरार हो चुका था. पुलिस ने करीब 1700 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे दिल्ली-मंदसौर के बीच से डिटेन कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details