राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़ में फूटा कोरोना बम, सामने आए कोरोना के 655 नए संक्रमित मरीज

By

Published : May 2, 2021, 5:45 PM IST

चित्तौड़गढ़ में रविवार को कोरोना के 655 नए मरीज सामने आए हैं. ये आंकड़ा जिला प्रशासन की चिंता को और अधिक बढ़ाने वाला है. अब प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सख्त कदम उठाएगा.

चित्तौड़गढ़ हिंदी न्यूज, Corona case in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 655 नए केस

चित्तौड़गढ़.चित्तौड़ में लगातार बढ़ रहा संक्रमण जिला प्रशासन की चिंता बढ़ाता दिख रहा है. प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं संक्रमित लोगों के उपचार की दिशा में नित नए कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.

आज की सैंपल रिपोर्ट प्रशासन की चिंता बढ़ाने वाली है. पहली बार रोगियों का आंकड़ा 500 क्रॉस करते हुए 650 तक पहुंच गया है जोकि अब तक का रिकॉर्ड है. इसे देखते हुए आने वाले दिनों में गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए और भी सख्ती बरते जाने की संभावना दिख रही है.

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 655 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिनमें से एक तिहाई चित्तौड़गढ़ शहर से हैं जबकि पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा 300 से 400 के बीच चल रहा था.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर के अनुसार आज की रिपोर्ट में बडी सादड़ी 52, बैगू 3, भदेसर 55, भोपालसागर 12, चित्तौडगढ़ ग्रामीण 81 (अरनियापंथ, बस्सी, घटियावली, नारेला,), डुंगला 22, गंगरार 52 कांटी, गंगरार) कपासन-41(हापा खेड़ी), निम्बाहेड़ा 25, राशमी-21 रावतभाटा 75 के अलावा चित्तौडगढ़ शहरी इलाके से 216 लोग संक्रमित पाए गए हैं. सबसे चिंताजनक यह है कि कोरोना तेजी से गांव को अपनी चपेट में लेता जा रहा है.

पढ़ें-Rajasthan Byelection Result: सहाड़ा से कांग्रेस की गायत्री त्रिवेदी ने 42,200 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की

डूंगला, बड़ी सादड़ी, भदेसर, बेगू, कपासन और रावतभाटा क्षेत्र में हर रोज कोरोना के रोगी बढ़ते जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार संक्रमण रोकने के प्रशासन के तमाम प्रयास विफल होते दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details