राजस्थान

rajasthan

बूंदी में परीक्षण और पंजीकरण शिविरों का आयोजन, दिव्यांगों ने करवाया पंजीकरण

By

Published : Mar 20, 2021, 6:58 AM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर परीक्षण और पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जहां शुक्रवार से बूंदी शहर और तालेड़ा में शिविर प्रारंभ हुए. शहर में रेडक्रॉस सोसायटी भवन में आयोजित शिविर में सबसे अधिक संख्या दिव्यांगजनों की दिखाई दिए.

Testing and Registration Camps organized, बूंदी में परीक्षण और पंजीकरण शिविरों का आयोजन
बूंदी में परीक्षण और पंजीकरण शिविरों का आयोजन

बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बूंदी जिले में परीक्षण और पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. लाखेरी और केशवरायपाटन के बाद शुक्रवार से बूंदी शहर और तालेड़ा में शिविर प्रारंभ हुए. शहर में रेडक्रॉस सोसायटी भवन में आयोजित शिविर में सबसे अधिक संख्या दिव्यांगजनों की दिखाई दिए.

बूंदी में परीक्षण और पंजीकरण शिविरों का आयोजन

दिव्यांगजनों ने बताया कि हम किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते, आना-जाना आसान हो जाए तो हम भी आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. इसी कारण मोटराइज्ड ट्राइसिकल के लिए पंजीकरण करवाने आए हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भी आभार जताते हैं, जिन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए हमारे लिए यह कैंप आयोजित किया.

तालेड़ा पंचायत समिति भवन में दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों ने सहायक उपकरणों के लिए अपना पंजीकरण करवाया. जानकारी के अनुसार बूंदी में एडिप योजना के तहत 203 दिव्यांगजनों और वयोश्री योजना के तहत 126 वरिष्ठजनों और तालेड़ा में एडिप योजना के तहत 100 दिव्यांगजनों, वयोश्री योजना के तहत 130 वरिष्ठजनों ने पंजीकरण करवाया. दोनों ही स्थानों पर कैंप के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी व्यवस्था बनाने में सहयोग किया.

पढ़ें-रेलवे महाप्रबंधक ने नवनिर्मित रेलवे भवनों का उद्घाटन कर किया निरीक्षण

सहायक उपकरण निशुल्क पाने के लिए दिव्यांगजन अपने प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक फोटो और वरिष्ठजन आधार कार्ड, फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ शनिवार को भी कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बूंदी शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल, महावीर खंगार , महेंद्र डोई, पार्षद मानस जैन वहीं तालेड़ा शिविर में पंपंचायत समिति प्रधान राजेश रायपुरिया, जिला परिषद सदस्य पुरषोत्तम शर्मा सीन्ता, सामजिक कार्यकर्ता राजेंद्र चौधरी, ग्राम पंचायत डोरा के सरपंच पप्पू भाट सहित पंचायत राज से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने शिविर में आगन्तुओं के लिए व्यवस्था बनाने और पंजीयन कराने में सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details