राजस्थान

rajasthan

खेल मंत्री अशोक चांदना ने चुनावी सभा में लगवाए 'सचिन पायलट जिंदाबाद' के नारे, Video Viral

By

Published : Dec 4, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 11:06 PM IST

खेल मंत्री अशोक चांदना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में मंत्री चांदना पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं.

Video of Sports Minister Ashok Chandna goes viral,  Slogan of sachin pilot zindabad
चांदना ने लगवाए पायलट के नारे

बूंदी.राजस्थान सरकार में खेल राज्य मंत्री और हिंडौली विधानसभा से विधायक अशोक चांदना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. यहां खेल मंत्री अशोक चांदना अपनी चुनावी सभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जिंदाबाद के नारे लगाने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के भी जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

चांदना ने लगवाए पायलट के नारे

मंत्री अशोक चांदना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सचिन पायलट और अशोक चांदना के समर्थक इस वीडियो के माध्यम से एकजुट होने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो बूंदी जिले के हिंडोली विधानसभा का है, जहां पंचायत राज चुनाव के आखिरी चरण में खुद की विधानसभा क्षेत्र में मंत्री अशोक चांदना प्रचार-प्रसार करने के लिए क्षेत्र के दौरे पर थे.

पढ़ें-बुजुर्ग ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के चुनावी सभा में चीन को सुनाई खरी-खरी, Video Viral

इसी दौरान चांदना मेंडी पंचायत समिति में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान मंत्री अशोक चांदना ने राजस्थान सरकार की कोरोना के दौरान बरती गई सावधानियां और फैसले के बारे में जनता को अवगत करवाया और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. यहां जिला परिषद सदस्य के पद पर उम्मीदवारी कर रहे उम्मीदवार के लिए भी चांदना ने वोट मांगे.

करीब 1 घंटे तक चली सभा के बाद मंत्री अशोक चांदना ने वहां मौजूद जनता को नारे लगाने के लिए कहा और पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर सचिन पायलट के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपनी सभा को समाप्त कर लिया. 14 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

Last Updated :Dec 4, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details