राजस्थान

rajasthan

सथूर माता मंदिर में डकैती, पुजारी को घायल कर लाखों की लूट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 11:53 AM IST

सथुर माता मंदिर में डकैती
सथूर माता मंदिर में डकैती

हिंडोली थाना इलाके के सथूर माता मंदिर में देर रात डकैती का मामला सामने आया है. मंदिर से 8 किलो चांदी और लगभग 7 तोले का सोने का छत्र की लूट बताई जा रही है. साथ ही लूटेरों ने मंदिर के पुजारी समेत तीन लोगों को घायल कर दिया है.

बूंदी.जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के सथूर माता मंदिर में सोमवार देर रात डकैती का मामला सामने आया है. बदमाश मंदिर से 8 किलो चांदी और 7 तोला के आसपास का सोने का छत्र ले गए हैं, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. मंदिर के पुजारी समेत तीन लोगों से मारपीट भी की, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलने पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह व थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मौके पर एफएसएल और अन्य टीम भी बुलाई गई. इन टीमों ने भी वारदात स्थल पर सुराग तलाशने की कोशिश की. लुटेरों को पकड़ने के लिए एसपी जय यादव ने क्षेत्र में नाकाबंदी कराई व आधा दर्जन जवानों की टीम को क्षेत्र में तैनात किया.

हिंडौली थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना देर रात 1:30 के आसपास की है. जिसमें करीब 5 से 8 हथियार से लैस बदमाश मंदिर में प्रवेश कर गए थे. उस दौरान मंदिर परिसर में ही पुजारी समेत तीन लोग सो रहे थे, जिनमें राजू, नवरत्न और पप्पू थे. तीनों पर बदमाशों ने कुदाल से हमला दिया. इसके बाद मंदिर में भगवान की मूर्ति के नजदीक फ्रेमिंग में बड़ी मात्रा में चांदी लगी हुई थी. जिसे लुटेरों ने निकाल लिया. इसके साथ ही सोने और चांदी के छत्र भी उन्होंने खोल लिए हैं. इस मामले में मंदिर के पुजारी राजू के सिर में ज्यादा चोट लगी है, ऐसे में उसे उपचार के लिए कोटा रैफर किया है.

पढ़ें CCTV Footage: चोरों ने पहले काली मां से मांगी क्षमा फिर मूर्ति पर चढ़े आभूषण चोरी कर हुए फरार

सीआई सिकरवार का कहना है कि यह मंदिर गांव से थोड़ी दूर में स्थित है. ऐसे में बदमाश किस वाहन से आए थे, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. दूसरी तरफ हाईवे भी यहां से नजदीक है. ऐसे में हो सकता है, ये वाहन को वहां खड़ा कर पैदल आए हों, इस पूरे मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. इसके साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें 5 ताले और 2 दरवाजे तोड़ मंदिर में घुसे 3 चोर, जो हाथ लगा सब ले गए बटोरकर, देखें सीसीटीवी फुटेज

Last Updated :Sep 19, 2023, 11:53 AM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details