राजस्थान

rajasthan

बूंदी में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे शख्स को मारी टक्कर, मौके पर मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 12:46 PM IST

Road Accident in Bundi, बूंदी जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल काम पर जा रहे शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक दूसरे सड़क हादसे में सवाई माधोपुर में पांच लोग घायल हो गए.

Road Accident in Bundi
बूंदी में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे शख्स को मारी टक्कर

बूंदी. शहर के नैनवां रोड क्षेत्र में सोमवार सुबह दुकान पर काम करने जा रहे एक शख्स को तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद युवक 200 फीट दूर जाकर गिरा. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कोतवाली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि शहर के बाहरली बूंदी निवासी आमीन पुत्र इकबाल नैनवां रोड स्थित एक बेल्डिंग की दुकान पर काम करने जा रहा था. इसी दौरान पावर हाउस के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. वहीं, चालक तेज गति से स्कार्पियो को भगाता हुआ मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें :चित्तौड़गढ़ में कोहरे का कहर, ट्रक और वैन की भिड़ंत में चालक की मौत, दो महिला मजदूर घायल

ट्रैक्टर-बोलेरो की भिड़ंत में पांच लोग घायल : वहीं, सवाई माधोपुर जिले के खंडार विधानसभा क्षेत्र में सोमवार एक घटना घटित हुई, जहां ट्रैक्टर और बोलेरो जीप की भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना होने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल लाया गया, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रतिनिधि भरत शर्मा विधायक के निर्देश पर जिला अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details