राजस्थान

rajasthan

मंत्री चांदना ने DFO को धमकाया, कहा- आग के ढेर पर बैठे हो, एक ही दिन में जान निकाल लूंगा

By

Published : Mar 28, 2023, 5:19 PM IST

मंत्री अशोक चांदना ने बूंदी जिले की समीक्षा बैठक में कई विभाग के अधिकारियों पर काम रोकने के आरोप लगाते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए. इन सभी अधिकारियों को ट्रांसफर-पोस्टिंग का डर दिखाया. डीएफओ को एहसान फरामोश तक कह दिया और पूरी जान निकाल लेने की धमकी दी.

Minister Ashok Chandna Threatened DFO
Minister Ashok Chandna Threatened DFO

मंत्री चांदना ने मीटिंग में डीएफओ को धमकाया

बूंदी.राजस्थान केयुवा एवं खेल मंत्री अशोक चांदना बूंदि जिले के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ली. इसमें कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर और एडीएम मुकेश चौधरी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक में विभागवार अधिकारियों से मंत्री चांदना ने जानकारी ली. इस दौरान बैठक में मंत्री चांदना ने कई विभाग के अधिकारियों पर काम रोकने के आरोप लगाते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए.

गहलोत के मंत्री ने अधिकारियों को ट्रांसफर-पोस्टिंग का डर दिखाया. यहां तक कि वे उपवन संरक्षक टी. मोहनराज पर नाराज हो गए. उन्होंने डीएफओ पर आरोप लगाया कि वह हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर अड़ंगा लगाते हैं. इसके बाद डीएफओ को एहसान फरामोश तक कह दिया और बोला कि जिस दिन मुझे मौका मिल गया, उस दिन ब्याज समेत लौटा दूंगा. उस एक दिन में ही पूरी जान निकाल लूंगा. इस दौरान टी. मोहनराज अपनी सफाई देने लगे, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया.

पढ़ें :कांग्रेस नेतृत्व के सवाल पर बौखलाए खेल मंत्री अशोक चांदना, बोले-आपका इससे क्या लेना-देना

खुद अपने नीचे आग लगा रहे हो : बैठक के दौरान मंत्री चांदना ने डीएफओ टी मोहनराज को धमकाते हुए यह भी कह दिया कि फिर इस तरह का कोई मौका आएगा. आप लोग आग के ढेर पर बैठे हुए हो. हमारे काम नहीं रोक रहे हो, अपने नीचे आग लगा रहे हो. मैंने कभी आपको फोन नहीं किया, लेकिन जितने भी काम रोके हैं, उन सबकी जानकारी मेरे पास है. चांदना ने सभी अधिकारियों से कहा कि आप सबकी भावना को ठेस पहुंचाना मेरा मकसद नहीं है, लेकिन जमीन पर सरकारी योजनाओं को उतारना आपकी जिम्मेदारी और ड्यूटी है.

दिया चुनावी साल का हवाला, एसीआर खराब करने की चेतावनी : मंत्री चांदना ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आरके पाटनी को भी एनीकट निर्माण में देरी के मामले को लेकर चेताया. साथ ही उन्होंने चुनावी साल होने का हवाला देते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह ध्यान रखें कि मेरी एसीआर खराब होगी तो मैं तुम्हारी एसीआर खराब कर दूंगा. इस दौरान अधिकारियों के चेहरे पर पसीने छूट रहे थे. चांदना ने अधिकारियों से कहा कि काम पूरा करने की मानसिकता बनाएं. जानबूझकर हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के कामों में अड़ंगा नहीं डालें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details