राजस्थान

rajasthan

बूंदी में मेगा हाई-वे पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 8:34 PM IST

Tragic road accident in Bundi, बूंदी के केशोरायपाटन क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि मेगा हाई-वे पर एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी जद में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई.

Tragic road accident in Bundi
Tragic road accident in Bundi

बूंदी.जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि मेगा हाई-वे से कोटा से लालसोट की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित अरनेठा के पास एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी जद में आने से बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. साथ ही बताया गया कि मृतक मां-बेटे की शिनाख्त हो गई है, जो जिले के तालेड़ा स्थित खलुंदा के रहने वाले थे.

केशोरायपाटन थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर 3:15 बजे के आसपास की है. हादसे के दौरान 29 वर्षीय चौथमल अपनी मां मांगी बाई (52) को बाइक पर बैठाकर कापरेन स्थित उसके ननिहाल से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच केशोरायपाटन से कापरेन की तरफ जा रही एक अज्ञात कार ने इन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार चौथमल वहीं गिर गया. जबकि उसकी मां उछलकर सड़क से गुजर रहे नहर के पास जाकर गिरी.

इसे भी पढ़ें -Alwar Road Accident: सड़क हादसे में मां बेटे की गई जान, अस्पताल के डॉक्टरों ने जिंदा पोते को बताया मृत

हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए स्थानीय लोगों ने जख्मी चौथमल को अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की मां को अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम कराकर उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है.

Last Updated :Nov 27, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details