राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : अशोक चांदना ने हिंडोली में लगाई जीत की हैट्रिक, पूर्व मंत्री को हराया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 1:59 PM IST

Hindoli, Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Assembly Election Result 2023 : बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार अशोक चांदना की विजय हुई. चांदना ने पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी को 45004 मतों से हराया. चांदना ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं व विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया.

Ashok Chandna won Hindoli assembly seat
अशोक चांदना ने हिंडोली में लगाई जीत की हैट्रिक

बूंदी. पूर्व खेल व युवा राज्य मंत्री अशोक चांदना ने हिंडोली विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई गई है. चांदना ने पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी को 45004 मतों के बड़े अंतर से हराया है. चांदना ने 1,27,354 मत प्राप्त किए तो वहीं भाजपा के प्रभु लाल सैनी को 82,350 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. इस बीच जीत के बाद उन्होंने खुद की जीत को विकास की जीत बताया.

27 राउंड चली मतगणना में अशोक चांदना को 24 राउंड में बढ़त मिली तो वहीं तीन राउंड में प्रभु लाल सैनी आगे रहे. राज्य मंत्री चांदना पहले राउंड से ही अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए. इस दौरान वो अंत तक मतगणना स्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने बूंदी जिले में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. बता दें कि हिंडोली से 6 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे. चांदना ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं व विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता ने विकास को पसंद किया है.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election Result 2023 : इस सीट पर पहली बार जीता निर्दलीय प्रत्याशी, 26 साल के रविंद्र भाटी ने लहराया परचम

तीसरी बार बने विधायक : कांग्रेस प्रत्याशी अशोक चांदना हिंडोली विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें 2013 और 2018 में टिकट दिया गया. वो पार्टी के विश्वास पर खरे उतरे. अशोक चांदना ने 2018 के चुनाव में 30,541 मतों के अंतर से भाजपा के ओमेन्द्र सिंह को और 2013 में भाजपा के महिपत सिंह को 18453 मतों से हराया था. वे कांग्रेस सरकार में खेल राज्य मंत्री भी बने. उन्होंने अपनी जीत को विकास की जीत बताते हुए कहा कि जनता विकास को पसंद करती है. उसी का परिणाम है कि मैं लगातार यहां से जीतता आ रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details