राजस्थान

rajasthan

कैसे चलेगा घरः बूंदी के व्यापारियों ने की रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग

By

Published : Apr 23, 2021, 12:02 PM IST

राजस्थान के कुछ जिलों में जिला कलेक्टर की ओर से व्यापारियों को राहत देने का मामला पूरे राजस्थान में प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. बूंदी में भी व्यापारिक संगठनों ने अन्य जिलों के तर्ज पर रोस्टर प्रणाली के तहत बाजार को खोलने की मांग की है. इस पर बूंदी जिला कलेक्टर ने उच्च अधिकारियों और हाई लेवल पर बात करने के साथ ही निर्णय लेने की बात कही है.

बूंदी व्यापारियों का प्रदर्शन, Bundi Traders News
बूंदी व्यापारियों का प्रदर्शन

बूंदी.राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा, 3 मई तक लगाया हुआ है. ऐसे में बूंदी में शादी के सीजन में कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की जा रही है. यहां संयुक्त व्यापार संघ बूंदी के बैनर तले करीब 26 व्यापारिक संगठनों ने एक साथ मिलकर बूंदी जिला कलेक्टर से कुछ समय के लिए उनकी प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की है.

ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान समय में राजस्थान सरकार की ओर से अनुशासन पखवाड़े के तहत लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन 30 फीसदी व्यापार यथावत चल रहे हैं. वहीं, जो कुछ व्यापारी ईमानदारी से राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं उनके साथ उनके परिवार और उनके साथ जुड़े हुए लेबर को पालने से संबंधित रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार ने कोविड 19 के जन अनुशासन पखवाड़ा आदेश अनुसार जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें राज्य सरकार ने जिला मजिस्ट्रेट को एक आदेश की संख्या 27 में जारी किया है की जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त की ओर से स्थाई आवश्यकता के अनुसार लगाए गए प्रतिबंध में शिथिलता प्रदान की जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः'वन नेशन वन वैक्सीन वन रेट' आज की सबसे बड़ी जरूरत, राजनीति और चुनाव तो आते-जाते रहेंगे: सचिन पायलट

बूंदी शहर के व्यापारियों की आर्थिक बिगड़ती अर्थव्यवस्था और मानसिक मनोदशा को देखते हुए व्यापारियों ने मांग की है कि बूंदी शहर के बाजारों को रोटेशन प्रणाली के तहत व्यवस्थित करें. उन्होंने मांग की है कि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार रेडीमेड, जूते चप्पल, हेयर सैलून, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी, पेंट्स, जबकि मंगलवार गुरुवार, शनिवार कपड़ा, बर्तन, होटल और मिष्ठान भंडार, सर्राफा, कनफेक्शनरी जनरल मर्चेंट, मोटर मैकेनिक, टेलरिंग, ट्रक यूनियन, मोटर पार्ट्स खुलें. इन सभी व्यवसायियों का समय 11 से 4 तक का किया जाए. किराना, डेयरी, प्रोविजन, सब्जी फल फ्रूट और खाद्य सामग्री संबंधित का समय सवेरे 7 बजे से 12 बजे तक का किया जाए. इसी के साथ रविवार का संपूर्ण लॉक डाउन जीरो मॉबिलिटी की व्यवस्था लागू की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details