राजस्थान

rajasthan

Bundi, Rajasthan Assembly Election Result 2023: बूंदी में कांग्रेस को मिला जीत का तोहफा, हिंडोली से तीसरी बार जीते अशोक चांदना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 10:20 PM IST

Bundi, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: बूंदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा ने जीत दर्ज की है. वहीं हिंडोली से कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने तीसरी बार जीत हासिल की है. केशोवराय पाटन से कांग्रेस के ही सीएल प्रेमी को विजयश्री मिली है.

Ashok Chandna won from Hindoli
हिंडोली से तीसरी बार जीते अशोक चांदना

बूंदी से कांग्रेस को मिली राहत, दर्ज की जीत

बूंदी. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बूंदी में कांग्रेस को जीत का तोहफा मिला. बूंदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के हरिमो​हन शर्मा को जीत मिली. हिंडोली से कांग्रेस के अशोक चांदना को तीसरी बार जीत मिली. वहीं केशवरायपाटन से कांग्रेस के सीएल प्रेमी ने जीत दर्ज की.

अशोक चांदना ने लगातार तीसरी बार हिंड़ोली विधानसभा से जीत दर्ज की. चांदना ने पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी को 45004 मतो के बड़े अंतर से हराया. चांदना ने 127354 मत प्राप्त किए, तो वहीं भाजपा के प्रभु लाल सैनी को 82350 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. अशोक चांदना ने 2018 में 30541 मतों के अंतर से भाजपा के ओमेन्द्र सिंह को तथा 2013 में भाजपा के महिपत सिंह को 18453 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.

पढ़ें:Banswara, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : 41355 वोट से चुनाव जीते महेंद्रजीत सिंह मालवीया, लगाई जीत की हैट्रिक

27 राउंड चली मतगणना में अशोक चांदना ने 24 राउंड में बढ़त मिली तो वहीं तीन राउंड में प्रभु लाल सैनी आगे रहे. अपने मजबूत मैनेजमेंट के चलते अशोक अशोक चांदना लगातार यहां से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. चांदना ने बूंदी विधानसभा में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे थे. अशोक चांदना ने जीतने के बाद कार्यकर्ताओं व विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता ने विकास को पसंद किया और विकास को मत देकर विजयी बनाया. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

कांग्रेस सरकार में रह चुके हैं खेल राज्य मंत्री:अशोक चांदना 2018 में हिंडोली विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे तथा युवा होने के चलते अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में खेल राज्य मंत्री बने. उन्होंने खेल मंत्री रहते हुए प्रदेश वह विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक कार्य किए.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election Result 2023 राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत,3 सांसदों को मिली करारी हार

कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा ने तीन बार के विजेता अशोक डोगरा को हराया: बूंदी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लगातार तीन बार से जीत रहे भाजपा के अशोक डोगरा को लगभग 18814 मतों से मात दी है. कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा को 99867 मत प्राप्त हुए, तो वहीं भाजपा के अशोक डोगरा को 81293 मिले. वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा के रुपेश शर्मा को 39805 मत मिले. जिन्हें भाजपा की हार का मुख्य कारण माना जा रहा है.

बूंदी विधानसभा से दोनों प्रमुख दलों के अलावा 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे. बूंदी विधानसभा में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिससे पहले ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बूंदी में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी रुपेश शर्मा के चलते भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. जीत के बाद रिटर्निंग अधिकारी सोहनलाल ने हरिमोहन शर्मा को निर्वाचन की शपथ दिलाई और निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंपा. जीत के बाद हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के विकास को प्रथम प्राथमिकता बताते हुए क्षेत्र के विकास में निरंतर कार्य करने की बात कही. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को देते हुए आभार प्रकट किया.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election Result 2023 : गहलोत सरकार के हार गए 17 मंत्री, जानें कहां से किसे मिली शिकस्त

2018 में 713 मतों से हार गए थे हरिमोहन शर्मा: कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा 2018 के हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के अशोक डोगरा को कड़ी टक्कर देते हुए महज 713 मतों के मामूली अंतर से हार गए थे. उस समय एसडीपीआई सहित निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा अधिक मत लेने के चलते कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.

केशोवराय पाटन से सीएल प्रेमी जीते: केशोवराय पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी ने 17087 मतों से जीत हासिल की है. प्रेमी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की चंद्रकांता मेघवाल को 17087 मतों से मात दी. कुल 27 राउंड की मतगणना में बीजेपी की चंद्रकांता मेघवाल को कुल 84454 मत मिले. वहीं सीएल प्रेमी को कुल 101541 मत प्राप्त हुए. वहीं 2018 के कांग्रेस उम्मीदवार रहे निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत को 11723 मत प्राप्त हुए. जिसके चलते सीएल प्रेमी ने 17087 मतों से जीत दर्ज की. इस विधानसभा सीट से कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. सीएल प्रेमी 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के बाबूलाल वर्मा को हराकर पहली बार विधानसभा सीट से विधायक बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details