राजस्थान

rajasthan

बूंदी महोत्सव@25 : गायक मोहित चौहान ने सजाई सुरों की सांझ, कार्यक्रम को बना दिया यादगार

By

Published : Dec 1, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 12:28 PM IST

छोटी काशी बूंदी में 15 दिवसीय 'बूंदी महोत्सव' शनिवार को समापन हो गया. इस दौरान संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान ने अपनी प्रस्तुती से लोगों की जमकर दाद बटोरी. इस दौरान कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर भी मौजूद रहे.

bundi news, Bundi Festival, बूंदी समाचार, छोटीकाशी
15 दिवसीय 'बूंदी महोत्सव' का समापन

बूंदी.बूंदी उत्सव के समापन के अवसर पर देश के प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान ने छोटी काशी बूंदी की धरती पर अपने सुरों से समां बांध दिया. इस दौरान लोग जमकर मोहित चौहान के गानों पर झूमते हुए नजर आए और मोहित चौहान के साथ सुर से सुर मिलाते दिखे. लोग मोहित चौहान के संगीत को सुनने के लिए देर तक डटे रहे. इस दौरान पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, खेल मंत्री अशोक चांदना और विधायक राम नारायण मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे.

15 दिवसीय 'बूंदी महोत्सव' का समापन

बता दें कि बूंदी के खेल संकुल में बूंदी उत्सव के 25वें रजत जयंती महोत्सव का समापन शनिवार को प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान के धुनों के बीच हुआ. इस दौरान एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मी गानों की प्रस्तुति ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया. साथ ही वीआईपी हो या आम हर कोई मोहित चौहान के गाने को गुनगुनाता नजर आया.

इस दौरान मोहित चौहान ने कई नगमों की शानदार प्रस्तुतियां दी और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें- पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह का बूंदी दौरा, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की कही बात

बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम रहे. वहीं कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौरे, खेल मंत्री अशोक चांदना, विधायक रामनारायण मीणा, संभागीय आयुक्त एचएल सोनी, जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ कई जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध जन इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

बता दें कि सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से बूंदी उत्सव के दौरान क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे. यहां पर नॉर्थ जोन सेंट्रल कल्चर की ओर से विभिन्न प्रांतीय कलाकार कार्यक्रम में भाग लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान यहां पहुंचे और शनिवार को यादगार पलों के बीच बूंदी उत्सव का समापन हो गया.

Last Updated : Dec 1, 2019, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details