राजस्थान

rajasthan

बूंदी में बेवजह घूमने पर 54 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन

By

Published : May 3, 2021, 10:43 PM IST

Updated : May 3, 2021, 10:53 PM IST

बूंदी में जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने 54 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. प्रशासन ने शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर गाइडलाइंस की सख्ती से पालना भी कराई. बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा ने शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च कर आमजन से कोरोना की एडवाइजरी की पालना करने की अपील की है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बूंदी समाचार, Bundi news
बूंदी में बेवजह घूमने पर 54 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन

बूंदी. प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 17 मई तक ‘महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा‘ घोषित किया है. इसकी पालना को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने शहर का दौरा किया. इस दौरान बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई की गई.

जिन दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट दी गई है उसके अलावा खुले प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद कराया गया. जिला कलक्टर ने कहा है कि,

  • कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पखवाड़े की सख्ती से पालना की जाए.
  • आमजन बहुत जरूरी काम या मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलें.
  • जरूरत की चीजें पर्याप्त मात्रा में खरीदें ताकि बार-बार बाहर नहीं जाना पड़े. जरूरी काम से घर से बाहर निकलना है तो मास्क लगाएं.
  • ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में भागीदार बनें

जिला कलक्टर ने कहा कि ‘महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा‘ के दौरान आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जरूरी कार्यों और सुविधाओं में रियायत दी गई है. अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि पखवाड़े के दौरान खुद सख्त अनुशासन अपनाएं और कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में भागीदार बनें.

बेवजह बाहर घूमने पर 54 संस्थागत क्वॉरेंटाइन

‘महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा‘ के तहत घोषित कर्फ्यू के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा बेवजह घूमते हुए पाए जाने पर जिलेभर में कार्रवाई कर 54 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है.

संस्थागत क्वॉरेंटाइन व्यक्ति आरटीपीसीआर(RTPCR) रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन रहेंगे. बेवजह घमूने पर बूंदी शहर में 15 जनों को अलगोजा होटल के पीछे स्थित कन्या छात्रावास में संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17,296 नए मामले, 11,950 मरीज हुए रिकवर्ड

जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना के निर्देश पर थाना क्षेत्र नैनवां में 7, देई में 10, हिण्डोली में 3, बसौली में 5, इन्द्रगढ़ में 7, केशवरायपाटन में 5 और करवर में 2 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है.

52 हजार से ज्यादा का जुर्माना

‘महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा’ के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गाइडलाइन की अवहेलना करने पर कोविड-19 राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत 408 चालान बनाकर 52 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

Last Updated :May 3, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details