राजस्थान

rajasthan

बीकानेर में बारिश बनी आफत, पानी में फंसे लोगों को ट्रैक्टर से किया रेस्क्यू

By

Published : Jul 28, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 11:27 AM IST

बीकानेर में मानसून की बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती नजर आ रही है. दो दिनों की बारिश की वजह से शहर में कई स्थानों पर हालात खराब हैं. वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को पानी के बीच जाकर ट्रैक्टर के जरिए रेस्क्यू किया।

administration rescue people via tractor
प्रशासन ने ट्रैक्टर से पानी में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू

बीकानेर. जिले में बीते दो दिनों की बारिश के बाद शहर में जनजीवन प्रभावित होता नजर आया. गुरुवार को शहर के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. तो वहीं कई स्थानों पर कीचड़ के चलते लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया. बारिश के चलते शहर के एक स्कूल की दीवार ढहने से 2 लोग घायल हो गए हैं. शहर के पवन पुरी और वल्लभ गार्डन जैसे इलाकों में पानी जमा होने से क्षेत्र टापू की तरह नजर आ रहा है. बारिश में फंसे लोगों के साथ ही पवनपुरी इलाके में अन्नाथलाय के बच्चों को पानी भर जाने से छत पर जाना पड़ा. प्रशासन ने इन बच्चों को ट्रैक्टर के जरिए पानी के बीच से रेस्क्यू किया.

बीकानेर के कई इलाकों में जलभराव से जुझते लोग

कई जगह हालत ज्यादा खराब : शहर के पुरानी गिनानी हनुमान हाथा बीकानेर कलेक्ट्रेट नगर निगम के पास पानी जमा होने से वहां रह रहे लोगों के साथ ही गुजरने वाले वाहन चालकों और आमजन को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में कई जगह घरों में 3 फीट से ज्यादा पानी घुस गया. जिसके चलते लोग परेशान नजर आए और पानी की निकासी नहीं होने से घरों का पानी भी बाहर नहीं निकल पाना लोगों के लिए कोढ़ में खाज जैसा बन गया.

प्रशासन और आमजन को ट्रैक्टर का सहारा
सीवरेज नाला सफाई अभियान की पोल: पहले रुके हुए नालों और सीवरेज की सफाई को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आदेशों और दावों की पोल भी बारिश ने खोल दी. शहर में अलग-अलग स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया. वहीं शहर के रानी बाजार में निर्माणाधीन अंडर ब्रिज जलमग्न हो गया. एहतियातन प्रशासन ने अंडर ब्रिज के आसपास का रास्ता बंद कर दिया है. फिलहाल अंडरब्रिज के पानी को खाली कराने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है.
ट्रैक्टर से पानी में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू

पढ़ेंआज से बारिश में होगी बढ़ोतरी, कई जगहों पर हल्की तो कहीं पर भारी बारिश की संभावना, 29 जिलों में येलो अलर्ट

Last Updated : Jul 28, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details