राजस्थान

rajasthan

Bikaner Young Man Dragged: सरेराह युवक की अर्द्धनग्न कर पिटाई, Viral हुआ Video

By

Published : Mar 13, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 5:32 PM IST

बीकानेर के नोखा में सरेआम युवक के साथ मारपीट की गई. बेखौफ बदमाशों का ये वहशियाना अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बर्बरता की पूरी कहानी जानते हैं. (Bikaner Viral Video)

Bikaner Young Man Dragged
Bikaner Young Man Dragged

इंसानियत की सभी हदें की पार, वीडियो वायरल

बीकानेर.नोखा थाना क्षेत्र में सरेराह भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक के साथ मारपीट की गई, उसकी शर्ट उतारी गई फिर बालों से घसीटकर बाइक सवार कुछ दूर तक आगे बढ़े. इस बीच तमाशबीन तमाशा देखते रहे कुछ वीडियो भी बनाते रहे. अब यही वीडियो वायरल हो रहा है. घटना 6 मार्च की बताई जा रही है.पीड़ित ने रविवार 12 मार्च को अपने साथ हुई बर्बरता की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. जिसके बाद 2 बदमाशों को राउंड अप किया गया है.

क्या दिखा वीडियो में- दिल दहलाने वाले वीडियो में नोखा थाना क्षेत्र के वसीम जैन चौक पर बाइक सवार कुछ लड़के एक युवक संग मारपीट करते दिख रहे हैं. कुछ देर बाद वो उस दुबले पतले लड़के को अर्द्धनग्न अवस्था में उसके बाल पकड़कर घसीटते हैं. कुछ दूर तक बाइक संग खींचते हैं. इस दौरान असहाय युवक मनुहार गुहार लगाता देखा जा सकता है. वीडियो में पीड़ित खुद का बचाव करने का पूरा प्रयास करता दिख रहा है.

देखते रहे तमाशबीन-सबसे हैरान तमाशबीनों की चुप्पी करती है. घटना के दौरान बड़ी संख्या में आसपास में लोग मौजूद दिखते हैं. आस पास से गुजरते भी हैं, लेकिन सब बेफिक्री से एक शख्स को पिटते हुए देख आगे बढ़ते रहते हैं. कुछ शायद हिट्स के चक्कर में वीडियो भी बनाते हैं इन्हीं में से किसी ने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया जो अब वायरल हो गया.

पढ़ें-Viral CCTV of Kota: लोगों को उड़ाते हुए निकली तेज रफ्तार कार, महिला घायल

मोबाइल और रुपए भी छीने- इस घटना को लेकर पीड़ित अशोक पंचारिया ने अपनी ओर से एक सप्ताह तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद वो पुलिस के पास पहुंचा और 3 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखवाई. नोखा थाना अधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वो साड़ी की दुकान में काम करता है और 6 मार्च शाम को घर जाते समय आरोपियों जीतू भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्वत अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपी उसका मोबाइल व उसके 20 हजार रुपए कैश छीनकर भाग गए.

Last Updated : Mar 13, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details