राजस्थान

rajasthan

बीकानेर शहर भाजपा की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित, कई पुराने चेहरों को मिली जगह

By

Published : Aug 17, 2023, 9:59 PM IST

City District President Vijay Acharya,  announced the executive committee
बीकानेर शहर भाजपा की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित.

बीकानेर शहर भाजपा की कार्यकारिणी की घोषणा (executive committee of Bikaner city) गुरुवार को हुई है. नई कार्यकारिणी में कई पुराने चेहरों को भी जगह मिली है.

बीकानेर.बीकानेर शहर भाजपा की बहुप्रतीक्षित शहर कार्यकारिणी गुरुवार को घोषित हो गई. भाजपा शहर जिला कार्यकारणी में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक प्रवक्ता व 2 सह प्रवक्ता की घोषणा की गई है.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने शहर जिला कार्यकारणी की घोषणा की है. कार्यकारिणी में बाबूलाल गहलोत, गोकुल जोशी, आनंद सिंह भाटी, जितेंद्र राजवी, भगवान सिंह मेड़तिया, हनुमान सिंह चावड़ा, दीपक पारीक, विजय को उपाध्यक्ष बनाया है. वहीं, मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी को महामंत्री बनाया है.

पढ़ेंः Rajasthan Politics : प्रदेश भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान का आगाज, कार्यक्रम से नदारद रहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सीपी जोशी ने दी ये सफाई

इसी प्रकार कोशल शर्मा, जगदीश सोलंकी, सांगीलाल गहलोत, महेश मथरादास व्यास, मनीष सोनी, इंद्रा व्यास, अनु देवी सुथार, भारती अरोड़ा को जिला मंत्री तथा शिवरतन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया है. इसी प्रकार अशोक बोबरवाल प्रवक्ता, कैलाश बापेउ, कुणाल कोचर को सह प्रवक्ता नियुक्त किया है. इस बार की कार्यकारिणी में कई चेहरे पिछली बार की कार्यकारिणी से रिपीट किए गए हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम महामंत्री मोहन सुराणा का है. सुराणा को चौथी बार महामंत्री बनाया गया है. वहीं नरेश नायक दूसरी बार रिपीट हुए हैं.

कई चेहरे पुरानेः कार्यकारिणी में अशोक बोबरवाल को उपाध्यक्ष से प्रवक्ता बनाया गया है, हालांकि पिछली तीन कार्यकारिणी में लगातार अशोक बोबरवाल शामिल हुए हैं. पहले दो बार लगातार उपाध्यक्ष रहे अशोक को इस बार प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. गोकुल जोशी को भी लगातार दूसरी बार उपाध्यक्ष बनाया गया है. गोकुल जोशी शहर विधानसभा पश्चिम से भाजपा की दावेदारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details