राजस्थान

rajasthan

7 दिन बाद घर लौटा भाजपा नेता, आर्थिक तंगी से था परेशान, पुलिस करेगी पूछताछ

By

Published : Aug 4, 2023, 3:47 PM IST

बीकानेर में भाजपा लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल 7 दिन पहले गायब हो गया था. अब वह लौट आया है. बताया जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी के चलते गायब हो गया था.

BJP mandal president returned home after 7 days of missing in Bikaner
7 दिन बाद घर लौटा भाजपा नेता, आर्थिक तंगी से था परेशान, पुलिस करेगी पूछताछ

बीकानेर.करीब 7 दिन पहले शनिवार को गायब हुआ भाजपा का लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल शुक्रवार को अपने घर लौट आया. पिछले 7 दिन से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी और उधारी से परेशान होकर करोल घर से लापता हो गया था.

करोल के गायब होने क बाद परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी. लेकिन उसका पता नहीं चला. इस दौरान पुलिस को उसकी आखिरी मोबाइल लोकेशन शोभासर के पास मिली. तलाश करने पर शोभासर जलाशय के पास उसकी बाइक मिली. जिसके बाद भाजपा नेता और पुलिस भी मौके पर पहुंचे और 2 दिन तक एसडीआरएफ ने भी तालाब के अंदर उसकी छानबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. उस वक्त पुलिस और भाजपा नेताओं को भी यही लगा था कि शायद परेशान होकर कोरल ने कोई गलत कदम उठा लिया.

पढ़ें:गुमशुदगी की रिपोर्ट में देरी साबित हो रही जानलेवा, जानें कैसे 'इंतजार' पड़ रहा भारी

सोशल मीडिया पर पोस्ट ने बढ़ाई टेंशनः दरअसल करोल ने गायब होने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पानी में डूबते व्यक्ति की फोटो लगाकर लोगों को अपना ख्याल रखने और शायद फिर कभी नहीं मिलने की बात लिखी थी. इसीके चलते भाजपा नेताओं और परिजनों को टेंशन हो गई थी. बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि विनोद करोल घर लौट आया है. अब उससे पूछताछ की जाएगी कि वह कहां गया था और जाने की वजह क्या थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details