राजस्थान

rajasthan

Bikaner Police Action : बदमाशों के 95 ठिकानों पर दबिश, 34 गिरफ्तार, अवैध शराब-हथियार जब्त

By

Published : Mar 19, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 10:16 PM IST

बीकानेर जिला पुलिस ने अपराधियों के 95 ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 34 बदमाशों को गिरफ्तार (Bikaner Police arrested 34 accused) किया है. उनके पास से बड़ी संख्या में अवैध शराब, हथियार जब्त किए गए हैं.

Bikaner Police Action
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

बीकानेर पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर. आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश के तहत बीकानेर जिला पुलिस ने रविवार अलसुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने अलग-अलग गैंग के सदस्यों के ठिकानों पर दबिश देते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बड़ी संख्या में अवैध शराब, हथियार, कारतूस, 12 गाड़ियां सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया है.

बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्विनी गौतम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार अलसुबह अपराधियों के 95 ठिकानों पर कार्रवाई की गई. आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि इस कार्रवाई में करीब 500 पुलिसकर्मी शामिल रहे. एनडीपीएस के पांच मामले के तहत 34 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 4 स्थाई वारंटी और नोखा का एक फरार आरोपी भी शामिल है. करीब 32 लोगों से पूछताछ कर उनके वित्तीय स्रोत, फॉलोअर और गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बदमाशों के पास से 12 गाड़ियां भी जब्त की गई हैं.

पढ़ें. Jalore Police Action: सायला पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस गिरोह का गुर्गा, कार से बच्चे को टक्कर मार भाग रहे थे आरोपी

पिस्टल,कारतूस और बुलेट प्रूफ जब्त :ओमप्रकाश ने बताया कि गजनेर में राजू सिंह नाम के व्यक्ति से बुलेट प्रूफ जैकेट, अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस को पूछताछ में राजू सिंह ने बताया कि आनंदपाल ने फरारी के दौरान उसे यह जैकेट, हथियार सुरक्षित रखने के लिए दिए थे. आईजी ने बताया कि इसके अलावा बीकानेर में कुछ और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जो अलग-अलग गैंग से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस अपराधियों पर नजर बनाए हुई है.

पूरी रेंज में कारवाई :आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर के साथ ही रेंज के अन्य जिलों हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू में भी कार्रवाई की जा रही है. पूरी रेंज में 1500 पुलिसकर्मी इस अभियान में शामिल रहे. अब तक 250 स्थानों पर पुलिस दबिश दे चुकी है और पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि अब तक की इस कार्रवाई के दौरान 120 अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. कार्रवाई में आर्म्स एक्ट में 10, एनडीपीएस में 13, एक्साइज के 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. साथ ही करीब 40 गाड़ियां भी जब्त की गई हैं.

Last Updated : Mar 19, 2023, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details