राजस्थान

rajasthan

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस ने किया सदबुद्धि यज्ञ, आरएलपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

By

Published : Jul 8, 2023, 4:14 PM IST

PM Narendra Modi visit in Bikaner,  PM Narendra Modi in Bikaner
कांग्रेस ने किया सदबुद्धि यज्ञ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बीकानेर में कांग्रेस ने विरोध जताते हुए सदबुद्धि यज्ञ किया. वहीं, मोदी सभा में ज्ञापन देने के लिए जाने का प्रयास कर रहे आरएलपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया.

बीकानेर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे से पहले जिला कलेक्ट्रेट पर शनिवार को कांग्रेसियों ने सदबुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल भी शामिल हुए. कांग्रेस नेता मनोज चौधरी ने बताया कि ये सदबुद्धि यज्ञ मणिपुर में हुई हिंसा, पहलवानों के धरने और दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर किया गया है.

कांग्रेस नेताओं ने सदबुद्धि यज्ञ के जरिए विरोध जताया. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भी अलग-अलग जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा गया है. इन पोस्टर्स में ओपीएस को लागू करने, कर्मचारियों को एनपीएस का पैसा वापस देने को लेकर जवाब मांगा गया है.

पढ़ेंः PM in Rajasthan : मोदी आज देंगे एक और सौगात, अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का होगा उद्घाटन

आरएलपी कार्यकर्ता व पुलिस आमने-सामनेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के मुद्दे को लेकर आरएलपी कार्यकर्ताओं की ओर से ज्ञापन देने को लेकर कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने हो गए. दरअसल आरएलपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की नोरंगदेसर में आयोजित सभा में पहुंचने के लिए पैदल कूच करते हुए रवाना हुए. नौरंगदेसर जाने से पहले ही राजमार्ग पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तनातनी भी हुई. इस दौरान आरएलपी नेताओं ने कहा कि देश में किसान परेशान है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.

राजमार्ग पर जामः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए बीकानेर जिले के साथ ही संभाग के अलग-अलग जिलों से भी भाजपा कार्यकर्ता नौरंगदेसर पहुंच रहे हैं. इस दौरान जयपुर रोड पर बाईपास के पास लंबा जाम देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details