राजस्थान

rajasthan

पानी में डूबने से तीन मजदूरों की मौत, शवों को रखवाया मोर्चरी

By

Published : Aug 17, 2023, 8:35 PM IST

भीलवाड़ा के बनेड़ा थाना क्षेत्र के घरटा गांव में निर्माणाधीन धर्मशाल की आरसीसी छत डालने आए तीन मजदूरों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

Three labourers drowned in pond while bathing in Bhilwara
पानी में डूबने से तीन मजदूरों की मौत, शवों को रखवाया मोर्चरी

भीलवाड़ा.जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के घरटा गांव में निर्माणाधीन धर्मशाला की आरसीसी की छत डालने आए तीन मजदूरों की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवा कर बनेड़ा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के घरटा गांव में नहाते समय तीन मजदूरों की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालकर बनेड़ा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए. बनेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल एमएल जाट ने बताया कि थाना क्षेत्र के घरटा गांव में माताजी मंदिर के पास धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा था. जहां धर्मशाला पर गुरुवार को आरसीसी की छत डालने ब्यावर जिले के विजयनगर क्षेत्र के कुछ मजदूर आए थे.

पढ़ें:Bharatpur Children Death : घर से खेलने निकले दो बच्चों की सुजान गंगा नहर में डूबने से मौत

निर्माणधीन धर्मशाला की आरसीसी छत डालने के बाद स्नान करने मजदूर पास स्थित तालाब में चले गए. जहां तालाब में गहरे पानी में चले जाने के कारण 3 मजदूर पानी में डूब गए. सूचना मिलते ही बनेड़ा पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से इन मजदूरों को शवों को तालाब के गहरे पानी से बाहर निकाला. इनके शवों को बनेड़ा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं पुलिस मजदूरों के नाम पता लगाने में जुट गई है. पानी में डूबने के बाद बनेड़ा पुलिस ने ब्यावर जिले के विजयनगर थाना पुलिस को सूचना दी है. जिससे मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details