राजस्थान

rajasthan

बहुचर्चित आदर्श हत्याकांड का मामलाः पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2022, 10:45 PM IST

भीलवाड़ा के आदर्श हत्याकांड मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Police arrested one more accused) है. जबकि इस मामले में एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है.

Police arrested one more accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

भीलवाड़ा. जिले में बहुचर्चित आदर्श हत्या कांड के मामले में एक और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया (Police arrested one more accused) गया. इसी मामले में एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं दो बाल अपचारियों को पहले ही डिटेन किया गया था. जिनसे हत्या में काम लिया गया चाकू बरामद की गई है.

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आदर्श हत्याकांड में सोमवार को हुसैन कॉलोनी निवासी एक और आरोपी मसूद खान उर्फ अदनान पठान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी मामले में हुसैन कॉलोनी के ही मो. साहिल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि एक दिन पहले रविवार को दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया था. मामले में चाकू बरामद कर ली गई. जिसका इस्तेमाल आदर्श की हत्या में किया गया था. आदर्श की हत्या को लेकर दर्ज एफआईआर में नामजद दो लोगों के बारे में अभी कोई ज्यादा साक्ष्य नहीं मिले हैं. इन्हें लेकर भी पुलिस की जांच अभी जारी है.

आदर्श सिद्धू, पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा

पढ़े:प्रेम विवाह को लेकर डबल मर्डर, दामाद-सास को मौत के घाट उतारा

यह था मामलाःजांच अधिकारी एएसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि भोपालपुरा के मृतक के भाई मयंक तापड़िया ने कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मयंक ने रिपोर्ट में बताया था कि उसके मोबाइल पर भाई आदर्श तापडिय़ा ने अपने फोन से कॉल किया. आदर्श ने फोन पर अपने भाई मयंक से कहा कि तू ब्राह्मणी स्वीट्स पर जल्दी आ जा, मुझे अदनान व अन्य ने घेर लिया है. ये मुझे जान से मार देंगे. इस पर वह बाइक लेकर मौके पर पहुंचा. उसने देखा कि अदनान सहित दो ने आदर्श के हाथ पकड़ रखे थे और एक नाबालिग ने उसके सामने आदर्श के सीने पर चाकू से वार किया. मयंक ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उसे भी धमकाया गया. इस दौरान उसके मामा कमल, नवीन और डोली वहां पहुंचे जिन्हें देख आरोपी भागने लगे. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वे एक बाइक पर बैठकर भाग निकले.

मृतक के भाई की आरोपी अदनान व नाबालिग से थी दोस्तीः इनके ग्रुप में घर के आसपास के दोनों समुदायों के कई हमउम्र बालक भी शामिल हैं. आदर्श आरोपियों के घर से 700-800 मीटर की दूरी पर रहता था. जिसके दो भाई मयंक और हनी उर्फ हर्ष तापड़िया हैं. मयंक की दोस्ती एक नाबालिग आरोपी और अदनान से होने से नाबालिग आरोपी और हनी एक-दूसरे को जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details