राजस्थान

rajasthan

Unique farewell to Bhilwara Teacher: 20 साल स्कूल में सेवा देने पर हाथी पर बिठाकर दी विदाई

By

Published : Jan 1, 2022, 3:21 PM IST

Farewell to teacher of Bhilwara, Bhilwara hindi news

भीलवाड़ा के एक शिक्षक को अनूठी विदाई दी गई. शिक्षक के सेवानिवृत होने पर उन्हें हाथी पर बिठाकर विदा किया गया (Farewell to Bhilwara teacher on elephant).

भीलवाड़ा. शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अरवड गांव स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक को गांव वालों ने अनूठी विदाई दी. शिक्षक के सेवानिवृत होने पर गांव वालों ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया. साथ ही उन्हें हाथी पर बिठा कर विदा किया.

अरवड गांव में स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक भंवरलाल शर्मा को ग्राम वासियों और पूर्व विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अनूठे तरीके से सेवानिवृत्त के समय विदाई दी. भंवर लाल शर्मा के सेवानिवृत्त समारोह के 31 दिसम्बर की शाम विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य स्तर के कवियों ने काव्य पाठ किया था और आज एक जनवरी को अनूठे तरीके से विदाई दी गई. स्कूल परिसर में क्षेत्र के शिक्षक पूर्व विद्यार्थी परिषद के छात्र सहित अरवड के ग्रामीण इकट्ठे हुए और शिक्षक को हाथी पर बिठाकर विदाई दी (Farewell to Bhilwara teacher on elephant).

भंवर लाल शर्मा के अनूठे प्रयास के कारण ही हमारे विद्यालय में प्रत्येक छात्र अच्छा अध्ययन कर पाए हैं. वह हमेशा छात्रों को मोटिवेट कर रहे थे. वे विद्यार्थियों की हरसंभव मदद करते थे.

यह भी पढ़ें.Jaipur: इस साल बजट में मिल सकता है पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी और मदरसा पैराटीचर्स को स्थायीकरण का तोहफा, धरना किया खत्म

बता दें कि भंवर लाल शर्मा पिछले 20 साल से शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अरवड गांव में स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. 8 महीने पहले इसी विद्यालय के अंतर्गत सरदारपुरा गांव में स्थानांतरण हो गया था. वहां शीतकालीन अवकाश शुरू होने से पहले ग्राम वासियों ने घोड़ी पर बिठा कर विदाई दी थी. शनिवार को अरवड गांव के विद्यालय में 20 साल सेवा देने पर हाथी पर बिठाकर विदाई दी गई. विदाई समारोह के दौरान स्कूल में तैनात वरिष्ठ अध्यापक भंवर लाल शर्मा ने निजी फंड से 2 लाख रूपये विद्यालय में छात्रों के कंप्यूटर लगवाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details