राजस्थान

rajasthan

Paper leak case : धीरज गुर्जर बोले- सरगनाओं को नहीं बख्शेगी सरकार, मोदी के प्रस्तावित दौरे पर किया कटाक्ष

By

Published : Jan 18, 2023, 7:29 PM IST

Congress National Secretary Dheeraj Gurjar

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने पेपर लीक मामले (Dheeraj Gurjar targets BJP) में भाजपा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस की वकालत की. उन्होंने पीएम के प्रस्तावित दौरे को राजनीतिक यात्रा बताया.

धीरज गुर्जर ने भाजपा पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर तीन दिवसीय भीलवाड़ा जिले के दौरे पर हैं. यहां जनसुनवाई कर गुर्जर ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान धीरज गुर्जर ने ETV Bharat से बातचीत करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में भाजपा के राज में माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन हमारी सरकार उन्हें नहीं बख्शेगी.

गुर्जर ने कहा कि भाजपा को पेपर लीक मामले में बोलने का अधिकार ही नहीं है. उनके शासन में भी काफी मात्रा में पेपर आउट हुए थे, लेकिन हमारी सरकार ने पेपर लीक मामले में सख्त कानून बनाया है. पेपर लीक करने वालों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है. राज्य में नए कानून के तहत युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा.

पढ़ें. Paper Leak Case : एंटी चीटिंग बिल लागू होने के बाद 4 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक, कार्रवाई के नाम पर 'फॉर्मेलिटी'

सरकार होगी रिपीट :उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी न केवल राजस्थान बल्कि देश में 2024 की विजय की ओर लगातार बढ़ रही है. देश में महंगाई के कारण लोग परेशान हैं. उद्योगपतियों के हाथ में भारत की सत्ता जा रही है. इसीलिए हमारे नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. इससे लोगों के मन में विश्वास पैदा हुआ है. राजस्थान में हमारी सरकार किसान, युवा, मजदूर और आम आदमी के लिए जन कल्याणकारी योजना लेकर आई है. इन योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया है. हमें विश्वास है कि 2023 में प्रदेश में भी वापस कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी.

पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं में आक्रोश : गुर्जर ने कहा कि पेपर लीक हर सरकार में हुआ है. मैं इतना कह सकता हूं कि बीजेपी राज में रीट, आईटीआई, कांस्टेबल के पेपर लीक हुए थे. उस समय बीजेपी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि हमारी सरकार ने दो बड़े उदाहरण पेश किए हैं. बीजेपी ने बुलडोजर सांप्रदायिकता को भड़काने के लिए चलाया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक सरगनाओं के मकान पर बुलडोजर चलाया.

पढ़ें. Paper Leak Case - पायलट पर गहलोत ने कसा तंज- किसी के पास नाम हो तो दें, कार्रवाई करेंगे

दूसरा उदाहरण यह है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को सरकार ने निलंबित किया है. पेपर लीक को रोकने के लिए राजस्थान में हमारी सरकार ने कानून बनाया है. इस कानून के तहत पेपर लीक करने वाले सरगनाओं की संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा. जो अभ्यर्थी पेपर लीक में शामिल होंगे, वह भी आजीवन परीक्षा से वंचित रहेंगे.

प्रधानमंत्री का प्रस्तावित दौरा : धीरज गुर्जर ने बताया कि देवनारायण भगवान के प्रति हमारी कोई राजनीतिक आस्था नहीं है. मुझे गर्व है कि मेरी रगों में गुर्जर का खून है. गुर्जर ही नहीं, देवनारायण भगवान 36 कौम के आराध्य देव हैं. लेकिन प्रधानमंत्री का दौरा धार्मिक नहीं, राजनीतिक यात्रा है. वसुंधरा सरकार के हाथ 70 से ज्यादा गुर्जर भाइयों के खुन से रंगे हुऐ हैं. आरक्षण की मांग के लिए हमारे भाई शहीद हो गए. हमपर अत्याचार करते हुऐ कई गुर्जर भाइयों को जेल में डाल दिया गया. कई आज भी मुकदमे का दंश झेल रहे हैं. बीजेपी यह सोच रही है कि मंदिर दर्शन करके उन पापों से मुक्ति पा लेंगे, तो यह उनकी मूर्खता है. हम उस घाव को जीवन भर नहीं भूल सकते हैं.

पढ़ें. PM Modi Bhilwara Tour: भीलवाड़ा दौरे पर भगवान देवनारायण के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है खास

किसानों को बीज खरीद का लक्की ड्रॉ : गुर्जर ने कहा कि राजीव गांधी बीज उपहार योजना के माध्यम से राजस्थान के किसानों को बीज निगम की ओर से सरकारी बीज लेने पर कूपन दिया था. हमने उपहार योजना की घोषणा की थी. इसमें राजस्थान के प्रत्येक जिले में एक-एक ट्रैक्टर व 51-51 इनाम देने की घोषणा की थी. इसके तहत दिसंबर तक प्रदेश के सभी जिलों से कूपन एकत्रित हो चुके हैं. जो उपहार देने हैं, उनके लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. बहुत जल्द फरवरी-मार्च माह में कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को उपहार देने का लक्की ड्रा निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details