राजस्थान

rajasthan

Bhilwara Police Action: 743 अपराधी गिरफ्तार, 250 वाहन जब्त

By

Published : Apr 2, 2023, 6:18 PM IST

भीलवाड़ा पुलिस की ओर से विशेष अभियान के तहत 743 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि 250 वाहनों को भी जब्त किया गया है.

Bhilwara Police caught 743 crooks
Bhilwara Police caught 743 crooks

भीलवाड़ा.राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार को बड़े अभियान के तहत 743 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 250 वाहन जब्त कर लिए. इस कार्रवाई में 12 सौ से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे. राजस्थान पुलिस ने अपराधियों पर चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत रविवार भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर एक अप्रैल मध्य रात्रि से जिले में विशेष अभियान चलाया गया था.

भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू ने कोतवाली थाने में मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओऱ से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत जिले में भी कार्रवाई की गई है. इस अभियान में 1200 पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए 110 विशेष टीमों का गठन किया गया था. इन विशेष 110 टीमों ने भीलवाड़ा जिले में 243 स्थानों पर दबिश देकर 743 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 250 संदिग्ध वाहन जब्त करने के साथ ही 10 हजार लीटर से अधिक वाश भी नष्ट किए हैं.

पढ़ें.Pratapgarh Police Action : 98 अपराधी गिरफ्तार, 20 लोगों को किया डिटेन...49 वाहन जब्त

विशेष अभियान के तहत 743 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है जिनमें एनडीपीएस एक्ट में 6, आबकारी एक्ट में 75, आर्म्स एक्ट में 10, 17 स्थाई वारंटी, 53 एचएस, एक हार्डकोर, सात जघन्य अपराधों में वांछित अपराधी, 27 वांछित अपराधी, निवारक कार्रवाई में 298 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 250 अधिक वाहनों को जप्त किया गया. जहां जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस कार्रवाई के पीछे पुलिस का मकसद है कि अपराधियों में भय बरकरार रहे साथ ही जिले में शांति, अमन चैन व कानून व्यवस्था सुदृढ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details