राजस्थान

rajasthan

Firing in Bharatpur : प्रॉपर्टी विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

By

Published : Jun 24, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 9:59 PM IST

भरतपुर के नदबई में प्रोपर्टी विवाद को लेकर स्कूटी सवार महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने पूरे कस्बे में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपी फरार हैं.

woman shot dead in Bharatpur
भरतपुर में महिला पर फायरिंग

स्कूटी सवार महिला की गोली मारकर हत्या

भरतपुर.जिले के नदबई कस्बे में शनिवार शाम को एक स्कूटी सवार महिला की दो बाइक सवार बदमाशों नेगोली मारकर हत्याकर दी. घटना के समय महिला के साथ उसका बेटा भी मौजूद था. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया गया. घटना के बाद पुलिस ने पूरे कस्बे में नाकाबंदी करा दी गई, लेकिन बदमाशों का कहीं सुराग नहीं लगा. बताया जा रहा है कि मृतका का अपने ससुराल पक्ष के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई.

दो बाइक सवारों ने की फायरिंग : नदबई थाना प्रभारी श्रवण पाठक ने बताया कि शनिवार शाम को नदबई की कासगंज कॉलोनी निवासी सुधा चौधरी रोडवेज बस से भरतपुर से नदबई पहुंची थी. बस स्टैंड से महिला का बेटा अनुराग स्कूटी पर अपनी मां को घर लेकर जा रहा था. स्कूटी सवार मां-बेटे जैसे ही कासगंज कॉलोनी के रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए. दोनों बदमाशों ने फायरिंग कर महिला को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घायल स्थिति में महिला को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.

पढे़ं. Rajasthan : धौलपुर में घर में घुसकर मां और 9 महीने की बच्ची की गोली मारकर हत्या, सरपंच पर लगाया आरोप

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या : उन्होंने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी जुटाई और पूरे कस्बा में नाकाबंदी कराई, लेकिन देर शाम तक बदमाशों का कहीं सुराग नहीं लगा. मृतका का पति पुष्पेन्द्र सिंह सीआरपीएफ में नौकरी करता था, जिसकी एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मृतका और उसके ससुराल पक्ष के लोगों में फंड और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से महिला की हत्या हुई है.

Last Updated :Jun 24, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details