राजस्थान

rajasthan

SDM ने दो ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण, प्रधानाध्यापक को जारी किए कारण बताओ नोटिस

By

Published : May 24, 2021, 1:13 PM IST

SDM विनोद कुमार मीणा ने कामां के ग्राम पंचायत बौलखेड़ा और लुहेसर का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

SDM inspected two gram panchayats, प्रधानाध्यापक को जारी किए कारण बताओ नोटिस
SDM ने दो ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा की ओर से कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बौलखेड़ा और लुहेसर में पहुंचकर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान लुहेसर पंचायत मुख्यालय पर लगाए गए प्रधानाध्यापक और अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जबकि बौलखेड़ा में कर्मचारी मौके पर मिले, इस दौरान उनकी प्रगति रिपोर्ट सही नहीं पाई जाने के चलते एसडीएम ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और उनसे दो दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण संतोष रूप से नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

SDM ने दो ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जो दूसरी लहर है, उसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए राज्य सरकार और भरतपुर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम स्तर पर कोर कमेटी के माध्यम से लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनको दवाई वितरित की जा रही है. कोई भी व्यक्ति खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित है, उसकी पहचान करके उसको दवाई उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

कामा उपखंड क्षेत्र में नौ हजार के करीब लोगों को चिन्हित कर उनको दवाई उपलब्ध कराई गई है. ग्राम पंचायत बौलखेड़ा और ग्राम पंचायत लुहेसर में सर्वे का कार्य बहुत ही धीमा किया गया है. जिसके चलते दोनों ग्राम पंचायतों में पहुंचकर निरीक्षण कर समीक्षा की गई. लुहसर गांव में ग्राम स्तर पर बनाई गई कोर कमेटी के संयोजक प्रधानाध्यापक सहित अन्य स्टॉफ मौके पर मौजूद नहीं मिला. जिसके बाद ग्रामीणों से वार्ता की गई और उसके बाद बोल खेड़ा गांव में पहुंचकर निरीक्षण किया गया. जहां कोर कमेटी के संयोजक प्रधानाध्यापक और उनका स्टाफ मौके पर मौजूद मिला. लेकिन उनका सर्वे का कार्य बहुत धीमा चल रहा था. इसी के चलते दोनों प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

पढ़ें-Fuel Price : फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 18 और डीजल 29 पैसे हुआ महंगा

दूरभाष पर निर्देशित देकर आने वाले दो दिवस में अपने कार्य को सुचारू कर दें नहीं तो नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं ग्रामीणों से भी घर-घर जाकर पूछताछ कर गाइडलाइन की पालना करने की अपील भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details