राजस्थान

rajasthan

भरतपुर: कामां में पुलिस प्रशासन का सख्त रवैया किया लोगों को क्वारंटाइन, दुकानों को सील कर वसूला जुर्माना

By

Published : May 5, 2021, 10:06 PM IST

कामां कस्बा में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से अनावश्यक घूम रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा दुकान खोलकर बैठे लोगों के चालान काटकर भारी जुर्माना भी वसूल किया गया है.

kaman bharatpur latest news
पुलिस प्रशासन का सख्त रवैया किया लोगों को क्वारंटाइन

कामां (भरतपुर).जिले के कामां कस्बा में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती दिखाते हुए अनावश्यक रूप से घूम रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. साथ ही अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर बैठे लोगों के चालान काटकर भारी जुर्माना भी वसूल किया गया है. वहीं, पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते कस्बा की सड़कों पर सन्नाटा देखने को नजर आया है. साथ ही डीएसपी प्रदीप यादव भी पुलिस बल के साथ लगातार पूरे दिन कस्बे में गश्त कर लोगों से अपील करते हुए नजर आए.

पुलिस प्रशासन का सख्त रवैया किया लोगों को क्वारंटाइन

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के चलते मिले उच्च अधिकारियों की निर्देशों के अनुपालन में कामां थाना पुलिस के सहयोग से जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे थे. ऐसे करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को कस्बा के अंबेडकर छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया. साथ ही कामां कस्बा में अनावश्यक रूप से खुली हुई दुकानों के चालान काट कर उन्हें सीज करने की कार्रवाई नगर पालिका प्रशासन की ओर से अमल में लाई गई है.

पढ़ें:भरतपुर : बेवजह घूमने वालों पर चला पुलिस का डंडा...3 दिन में 45 लोगों को किया क्वारेंटीन

मंगलवार को कामां कस्बा में लोगों से अपील की गई कि वह अपने घरों पर रहें सुरक्षित रहे और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा. जिसके बाद बुधवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर पालिका की ओर से संयुक्त रुप से कार्रवाई अमल में लाई गई. जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों की तरफ से प्रशासन की अपील पर गौर करते हुए प्रशासन का पूर्ण तरीके से सहयोग किया गया.

पुलिस ने काटा चालान..

कामां थाना पुलिस की ओर से कोरोना वायरस गाइडलाइन की पालना कराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने वाले 20 लोगों के चालान काटकर दो हजार रुपए का वसूला जुर्माना. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों 3 लोगों के चालान काट कर वसूला 15 सो रुपए का जुर्माना, सार्वजनिक स्थल पर थूकने वाले 3 व्यक्तियों के चालान काटकर 600 रुपए का वसूला जुर्माना, कोरोना गाइडलाइन का दुकानदार की ओर से उल्लंघन करने पर तीन दुकानों के चालान काटकर 28 हजार 500 का वसूला जुर्माना, कुल 30 लोगों के चालान काटकर 32 हजार 600 का वसूला गया जुर्माना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details