राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: दूसरे वार्ड में नाम जुड़ने से अकाता गांव के लोग नाराज, मतदान बहिष्कार की चेतावनी

भरतपुर जिले के कामां उपखंड के अकाता गांव के 24 मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड में जोड़ने पर विरोध हो रहा है. ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है और बीएलओ के निलंबन की मांग भी की है.

Kaman Panchayat Election , कामां पंचायत चुनाव , voting boycot in Akata
अकाता गांव केलोगों की मतदान बहिष्कार की चेतावनी

By

Published : Jan 8, 2020, 10:17 AM IST

कामां (भरतपुर). कामां उपखंड के अकाता गांव के 24 मतदाताओं के नाम एक वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड में जोड़ दिया गया है. अकाता गांव के महिला और पुरुषों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दूसरे वार्ड में नाम जोड़ने पर विरोध जताया. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी और बीएलओ के निलंबन की मांग भी की.

अकाता गांव केलोगों की मतदान बहिष्कार की चेतावनी

पूर्व सरपंच गफूर खान ने बताया, कि कामां पंचायत समिति के गांव अकाता को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है. जिसके चलते बीएलओ द्वारा बिना किसी कारण के 24 मतदाताओं के नाम एक नंबर वार्ड से काट कर दूसरे वार्डों में जोड़ दिए हैं.

पढ़ें. भरतपुर: कामां, नगर, डीग, पहाड़ी की 144 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए नामांकन बुधवार को

ग्रामीणों ने बीएलओ पर आरोप लगाए हैं, कि उनके परिजन पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके कारण बीएलओ ने उनके 24 वोटों को दूसरे वार्ड में जोड़ दिया है. बता दें, कि कामां क्षेत्र में पहले चरण के तहत 17 जनवरी को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details