राजस्थान

rajasthan

मानवता शर्मसारः भरतपुर के कामां में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु

By

Published : Sep 13, 2020, 7:53 PM IST

भरतपुर के कामां क्षेत्र में रविवार को झाड़ियों में एक नवजात मिलने का सामने आया. नवजात मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.

Newborn found in bushes in Kaman,  Bharatpur News
झाड़ियों में मिला नवजात शिशु

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. कामां थाने और कलावटा गांव के मध्य झाड़ियों में एक नवजात मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नवजात मिलने की सूचना पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, चिकित्सकों के परामर्श के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

झाड़ियों में मिला नवजात शिशु

दुष्कर्म मामले में हरियाणा की पीड़िता का हुआ मेडिकल

भरतपुर शहर के महिला पुलिस थाने में जयपुर की रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता का जिला आरबीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया. हरियाणा निवासी दुष्कर्म पीड़िता जयपुर में काफी समय से नौकरी कर रही थी, लेकिन लॉकडाउन के समय उसकी नौकरी चली गई और काफी समय से नई नौकरी तलाश रही थी.

ऐसे में विगत दिनों पीड़िता ने समाचार पत्र में एक जॉब का विज्ञापन देखा और उसमे दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जहां भरतपुर के बयाना थाना इलाके का निवासी अशोक मीणा नामक एक बदमाश उसे जॉब दिलाने का झांसा देता रहा और विगत 10 सितम्बर को पीड़िता को अशोक मीणा ने जॉब के इंटरव्यू के लिए जयपुर से भरतपुर बुला लिया.

पढ़ें-दुष्कर्म मामले में हरियाणा की पीड़िता का हुआ मेडिकल, जानें

सेंट्रल बस स्टैंड से बदमाश अशोक मीणा ने महिला को अपनी बाइक पर बिठा लिया और पीड़िता को कहा कि उसका इंटरव्यू शाम को है, तब तक भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए गोवर्धन दर्शन कर आते हैं. गोवर्धन से लौटने के बाद अशोक मीणा महिला को अटलबंद थाना इलाके में इंदिरा नगर कॉलोनी में स्थित एक मकान में ले गया. जहां उसने जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details