राजस्थान

rajasthan

ओबीसी आरक्षण के लिए आंदोलन की हुंकार, भरतपुर-धौलपुर के जाटों का महापड़ाव शुरू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 1:16 PM IST

Rajasthan Jat Andolan, भरतपुर और धौलपुर के जाटों ने एक बार फिर केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की हुंकार भर दी है, जिसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी है. महापड़ाव के लिए लोगों का पहुंचना जारी है.

Rajasthan Jat Andolan
प्रशासन अलर्ट

भरतपुर. राजस्थान में भरतपुर और धौलपुर के जाट बीते 25 साल से केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. वर्ष 2013 में दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में ओबीसी आरक्षण दिया भी गया, लेकिन वर्ष 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने आरक्षण खत्म कर दिया. अब एक बार फिर भरतपुर और धौलपुर के जाटों ने केंद्र में ओबीसी भी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की हुंकार भर दी है. बुधवार से जयचोली गांव में जाटों का महापड़ाव शुरू हो चुका है. आंदोलन स्थल पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.

भरतपुर-धौलपुर के जाटों की मांग : असल में भरतपुर और धौलपुर की जाटों की आरक्षण की मांग वर्ष 1998 से चली आ रही है. वर्ष 2013 में केंद्र में मनमोहन की सरकार ने भरतपुर और धौलपुर के जाटों सहित अन्य 9 राज्यों के जाटों को केंद्र में ओबीसी का आरक्षण दिया था, लेकिन वर्ष 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेते हुए 10 अगस्त 2015 को भरतपुर और धौलपुर की जाटों का केंद्र व राज्य में ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया था. उस समय तर्क था कि भरतपुर और धौलपुर के जाट पूर्व राजपरिवार से जुड़े हुए हैं. बाद में 23 अगस्त 2017 को राज्य में दोनों जिलों की जाटों को ओबीसी में आरक्षण दे दिया गया.

पढ़ें :जाट आरक्षण को लेकर 17 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत! विश्वेन्द्र सिंह बोले- आरक्षण नहीं तो वोट नहीं

अभी शांतिपूर्ण महापड़ाव : आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि जयचोली गांव में आज से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. हम सरकार का इंतजार करेंगे. यदि गांधीवादी तरीके को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया, तो हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी. हमें उम्मीद है कि इस बार केंद्रीय नेतृत्व हमारी इस समस्या का समाधान करेगा. अगर इस बार भी हमारी मांग नहीं मानी गई, तो पटरी और सड़क पर जाना हमारी मजबूरी होगी.

उधर आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. मौके पर पुलिस की दो कंपनी तैनात की गई है. पुलिस और प्रशासन के आल्हा अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. यदि आंदोलन उग्र होता है तो भरतपुर-कोटा-मुंबई रेल मार्ग की ट्रेनों का मार्ग भी बदला जा सकता है.

Last Updated : Jan 17, 2024, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details