राजस्थान

rajasthan

बकरा चोरी करने आए बदमाशों का विरोध किया तो कर दी हत्या, गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2022, 12:23 PM IST

पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा

भरतपुर के जुरहरा थाना पुलिस ने (Jurhara Police Station of Bharatpur) करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे एक हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है. जिसपर चोरी और एक महिला की हत्या का मामला दर्ज था. आरोपी के हवाले से एक अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुआ है.

भरतपुर:जिले के जुरहरा थाना पुलिस ने (Jurhara Police Station of Bharatpur) करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे एक हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है. जिसपर चोरी और एक महिला की हत्या का मामला (Murder Case in Bharatpur) दर्ज था. वहीं, मामले में संलिप्त अन्य आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम बामनी में डेढ़ साल पहले बकरा चोरी के लिए गांव के एक घर में घुसे कुछ बदमाशों ने एक महिला की हत्या (goat thief killed) कर दी थी. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी शिनाख्त मक्कू उर्फ माकूल पहलवान के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि 20 मार्च, 2021 को आरोपी मक्कू उर्फ माकूल पहलवान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जुरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बामनी में जुहरू के घर में घुसा था. जहां से बदमाश दो बकरों को चुराकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी जुहरू की नींद खुल गई और उसने बदमाशों को बकरा चुराने से रोका. महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे.

पढ़ें- Mob Lynching in Simdega: बकरी चोरी के आरोप में पीट पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

घटना के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. वहीं, बुधवार को कैथवाड़ा थाना पुलिस को आरोपी मक्कू के लुहेसरा चौराहे पर खड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देख बदमाश मक्कू भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के हवाले से पुलिस को एक अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details