राजस्थान

rajasthan

पटवारी भर्ती परीक्षा: भरतपुर में एक डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 9:57 PM IST

भरतपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान एक मुन्नाभाई पकड़ा गया. आरोपी आगरा निवासी है, जो किसी और के स्थान पर परीक्षा देने आया था.

Patwari Recruitment Exam 2021, Bharatpur news
पटवारी भर्ती परीक्षा

भरतपुर.पटवारी परीक्षा के दौरान रविवार को भरतपुर के आरडी गर्ल्स कॉलेज में एक अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक मुन्नाभाई को पकड़ा है. परीक्षा के दौरान पकड़े गए मुन्ना भाई को पुलिस को सौंप दिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के जमुई का निवासी है और एक अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर यह परीक्षा देने आया था. परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर को शक हुआ तो कागजात जांच में मुन्ना भाई की पोल खुल गई.

यह भी पढ़ें.पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा का बाबू निकला 'डमी कैंडिडेट्स' का सरगना! उदयपुर में पकड़ा गया एक और 'मुन्ना भाई'

रविवार को पटवारी परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में आर डी गर्ल्स कॉलेज के 13 नंबर कमरे में एक परीक्षार्थी पर ऑब्जर्वर को शक हुआ. इस पर परीक्षा केंद्र प्रभारी को बुलाया और परीक्षार्थी के कागजात की जांच की गई. जांच में किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरा शख्स परीक्षा देते पाया गया. जांच में पाया गया कि मूल अभ्यर्थी तुलसी राम मीणा के स्थान पर बिहार के जमुई का रहने वाला रंजीव कुमार पुत्र रमाकांत सिंह परीक्षा दे रहा था. आधार कार्ड से फोटो मिलान करने पर फोटो मेल नहीं हो पाई, जिसके चलते डमी कैंडिडेट की हकीकत उजागर हुई.

पुलिस ने डमी कैंडिडेट रंजीव कुमार और मूल अभ्यर्थी करौली के टोडाभीम निवासी तुलसी राम मीणा पुत्र बतासीराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. आरडी गर्ल्स कॉलेज के परीक्षा केंद्र प्रभारी की ओर से मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस आरोपियों से गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.

Last Updated :Oct 24, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details