राजस्थान

rajasthan

लॉरेंस गैंग के नाम पर व्यवसायी से मांगी रंगदारी, अंजाम भुगतने की धमकी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 1:01 PM IST

लॉरेंस गैंग के नाम से बयाना कस्बे के एक व्यापारी को धमकी भरा लेटर मिला. इसके बाद बदमाश ने फोन कर व्यापारी से दस पेटी रंगदारी भी मांगी है. व्यापारी ने थाने में शिकायत दी है.

criminal demanded ten boxes of extortion money
बयाना में लॉरेंस गैंग के नाम से व्यापारी से मांगी रंगदारी

बयाना में लॉरेंस गैंग के नाम से व्यापारी से मांगी रंगदारी

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे के एक व्यापारी से बदमाश की ओर से लॉरेंस गैंग का गुर्गा बनकर 10 पेटी की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. व्यापारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि लॉरेंस गैंग नहीं, बल्कि किसी स्थानीय बदमाश ने ही ये धमकी दी है, जिसकी तलाश की जा रही है.

बयाना थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को कस्बे के एक व्यापारी राजू को अपनी मिष्ठान की दुकान पर लॉरेंस गैंग के नाम का धमकी भरा पत्र मिला. इसके बाद बदमाश का व्यापारी को फोन भी आया, जिसका मंगलवार को ऑडियो वायरल हो गया. ऑडियो में बदमाश खुद को लॉरेंस गैंग का आदमी बता रहा है. खुद को हरियाणा का बताने वाला बदमाश फोन पर व्यापारी से दस पेटी रंगदारी की मांग कर रहा है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की भी धमकी दे रहा है.

सुनील कुमार ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. यह लॉरेंस गैंग नहीं बल्कि किसी स्थानीय बदमाश का काम है, जो लॉरेंस गैंग के नाम पर रंगदारी लेने का प्रयास कर रहा था. हमने आरोपियों की पहचान कर ली है. आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं.

किसी और की सिम से दी धमकी : एसएचओ सुनील ने बताया कि निठार गांव निवासी एक व्यक्ति की मोबाइल सिम कई माह पहले गुम गई थी. यह सिम तीन महीने तक बंद पड़ी रही. यह सिम बदमाशों के हाथ लग गई और इसी सिम को किसी अन्य मोबाइल में डालकर व्यापारी को धमकी भरा कॉल किया गया. सिम की लोकेशन और मोबाइल के आधार पर बदमाश की पहचान की गई है. बदमाश सिंघाड़ा गांव का रहने वाला है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस गांव भी गई लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगा. फिलहाल, आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details