राजस्थान

rajasthan

Cow smuggling in Bharatpur: गाय चुराने के लिए तस्कर कर रहे स्कॉर्पियो तक का इस्तेमाल, घरों में बोल रहे धावा, घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Jan 5, 2022, 7:01 PM IST

भरतपुर जिले में गौ तस्करों के होंसले बुलंद हो चले हैं. अब तस्कर घरों के आस-पास बंधी गायों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करी के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल देखने में आया है. गाय को जबरन गाड़ी में ले जाते (cow smuggling in Bharatpur) तस्कर सीसीटीवी में भी कैद हो गए हैं.

cow smuggling in Bharatpur, cow smuggling record in CCTV
भरतपुर में गौ तस्करी

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं. क्षेत्र में बुधवार अल सुबह गौ तस्कर काली स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और कस्बे के गोविंद मोहल्ला और गोपीनाथ मोहल्ला से गोवंश को उठाकर ले गए. यह घटना गोपीनाथ मोहल्ला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार, गोपीनाथ मोहल्ला में लोगों ने गौ तस्करों का पीछा भी किया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाए. इन घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है. कस्बे के लोग बुधवार दोपहर को सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम एवं डीएसपी प्रदीप यादव से मिले. उन्होंने गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि शीघ्र ही गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा, तो लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

पढ़ें:जयपुर में बदमाशों के बुलंद हौसले, अस्पताल के बाहर खड़ी लो फ्लोर बस पर फायरिंग!

पुलिस गश्त पर उठे सवाल...

स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवालिया उठाए हैं. लोगों का कहना है कि गौ तस्कर बेखौफ होकर गौ तस्करी की घटना को अंजाम देकर चले गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

पढ़ें:Lady Smuggler Arrested by Kota Police: MP की है तस्कर, 4 लाख की साढ़े 3 किलो अफीम के साथ पुलिस ने पकड़ा

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी..

कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि कामां क्षेत्र में स्कार्पियो (cow smugglers using Scorpio for smuggling in Bharatpur) सवार गौ तस्करों को तलाश किया जा रहा है. पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई. साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. गौ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details