भरतपुर. सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को भी मांगों को लेकर चक्का जाम आंदोलन जारी है. समाज के प्रतिनिधियों की रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर वार्ता होने के बाद सुलह का रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है. संभावना जताई जा रही है कि आज संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी की रिहाई हो सकती है. उसके बाद समाज का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता करने के लिए जयपुर जा सकता है.
आरक्षण संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी बीके कुशवाहा ने बताया कि रविवार को समाज के पप्पू प्रधान की फोन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता हुई. मुख्यमंत्री गहलोत ने पप्पू प्रधान को आश्वासन दिया है कि संयोजक मुरारी लाल सैनी की जल्द रिहाई करा दी जाएगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज सोमवार को मुरारी लाल सैनी की रिहाई हो सकती है. रविवार को मुख्यमंत्री से फोन पर वार्ता होने के बाद ही समाज की ओर से 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला था और ज्ञापन सौंपा था.
रिहाई के बाद वार्ता : डीके कुशवाहा ने बताया कि संयोजक मुरारी लाल सैनी की यदि आज रिहाई हो जाती है, तो उसके बाद संघर्ष समिति की ओर से 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तय किया जाएगा. यह प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 12 प्रतिशत आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर वार्ता करने के लिए जयपुर जाएगा.
पढ़ें :Protest in Bharatpur : सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन जारी, इंटरनेट बंद की अवधि 24 घंटे बढ़ाई
रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद : आंदोलन स्थल के हालातों को देखते हुए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने एक बार फिर इंटरनेट बंद की अवधि 24 घंटे के लिए बढ़ा दी है. अब नदबई, वैर, भुसावर क्षेत्र में 24 अप्रैल रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. गौरतलब है कि 12 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही राज्य लवकुश कल्याण बोर्ड का गठन और राज्य में लवकुश छात्रावास का निर्माण जैसी मांगों को लेकर माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य, काछी 21 अप्रैल से आंदोलन कर रहा है. समाज की ओर से जयपुर आगरा हाईवे पर अरोदा के पास चक्का जाम लगा रखा है. जिसकी वजह से जयपुर और आगरा की तरफ के यातायात को डायवर्ट कर निकाला जा रहा है.