राजस्थान

rajasthan

Crime In Bharatpur : पुलिस ने तस्कर के घर पर चलाया बुलडोजर, 22.6 किलो गांजा जब्त... 2 गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 9:23 PM IST

भरतपुर पुलिस ने शुक्रवार अलसुबह धाऊ पायसा में एक तस्कर के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है. आरोपी के घर के बाहर बुलडोजर से अतिक्रमण को भी पुलिस ने ध्वस्त किया है. साथ ही पुलिस ने एक महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bharatpur police seized ganja
गांजा तस्कर पर भरतपुर पुलिस की कार्रवाई

गांजा तस्कर पर भरतपुर पुलिस की कार्रवाई

भरतपुर.विधानसभा चुनाव को देखते हुए भरतपुर पुलिस ने अपराधियों और तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार रात को शहर के अटलबंध गणेश मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से 22.690 किलो गांजा जब्त किया था. साथ ही, आरोपी बल्ली उर्फ बलबीर और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. वहीं, शुक्रवार अल सुबह पुलिस टीम ने शहर के बीचों बीच धाऊ पायसा में तस्कर के घर पर कार्रवाई की. बुलडोजर चलाकर तस्कर के घर के बाहर के अतिक्रमण को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.

भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गुरुवार रात को अटलबंध गणेश मंदिर के पास थाना प्रभारी मनीष शर्मा मय टीम के नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान एक लग्जरी गाड़ी आती दिखी, लेकिन पुलिस टीम को देखकर चालक गाड़ी को वापस घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी को रुकवाया. गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें एक बोरा दिखाई दिया, जिसकी जांच की तो उसमें गांजा भरा हुआ था. बोरे में 22.690 किलो गांजा था.

पढ़ें : चारे के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 21 लाख का 130 किलो डोडा चूरा, पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो इस गांजे के छोटे-छोटे पाउच बनाकर अवैध रूप से बेचता है. गाड़ी में सवार आरोपी बल्ली उर्फ बलवीर और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बल्ली के खिलाफ पूर्व में विभिन्न 20 मामलें दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार अल सुबह करीब 3 बजे शहर के अटलबंद थाना इलाके में धाऊ पायसा क्षेत्र में आरोपी बल्ली उर्फ बलबीर के घर के बाहर बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. चर्चा है कि इस दौरान पुलिस टीम पर पालतू कुत्ते छोड़ दिए गए थे. हालांकि एसपी कच्छावा ने इन्हें सिर्फ अफवाह बताया है.

Last Updated : Oct 20, 2023, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details