राजस्थान

rajasthan

बैंक का पता पूछने के बहाने रेलवे कर्मी से 50 हजार रुपए छीनकर बदमाश फरार...मामला दर्ज

By

Published : Aug 2, 2022, 6:57 PM IST

भरतपुर जिले में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे एक रेलवे कर्मचारी से बैंक का पता (bharatpur loot case) पूछने के बहाने बदमाश 50 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गया. पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है.

Miscreant snatched bag containing money in bharatpur
भरतपुर में पैसों से भरा बैग छीन कर भागे बदमाश

भरतपुर. जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को दिनदहाड़े जिले के बयाना कस्बे में एक (Miscreant snatched bag containing money in bharatpur) रेलवे कर्मचारी से बदमाश 50 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामला बयाना थाने में दर्ज करवाया है. बैग में 50 हजार रुपयों के अलावा बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि कागजात भी थे.

बयाना कस्बे के भीतरबाड़ी निवासी सुभाषचंद पंजाबी ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर आर्य समाज रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा से 50 हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर लौट रहा था. उन्होंने रुपयों को बैग में रख साइकिल के हैंडल पर टांग दिया था. पीड़ित सुभाष ने बताया कि बागड़ फील्ड के पास उसकी साइकिल की चैन में कपड़ा फंस गया. वह चैन से कपड़ा निकालने के लिए नीचे उतरा था.

पढ़ें.Jhalawar Theft Case: बीडीओ का पैसों से भरा बैग चोरी, तीन CCTV कैमरों में कैद हुआ चोर

उसी समय एक लाल शर्ट पहना युवक बाइक पर वहां आया और बैंक का पता पूछने लगा. पीड़ित उसे बैंक का पता बताने लगा, इतने में आरोपी युवक पीड़ित को धक्का मारकर साइकिल से रुपयों वाला बैग ले भागा. पीड़ित ने बताया कि बैग में 50 हजार रुपयों के अलावा बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि कागजात भी थे. ट्रैकमैन ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकला. पुलिस बैंक के सीसीटीवी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details