राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर. ग्रामीण इलाको में कलेक्टर ने रोज 18 हजार मेडिकल किट वितरित करने का दिया निर्देश

By

Published : May 4, 2021, 8:23 PM IST

बाड़मेर में जिला कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे करवाकर कोरोना लक्षणग्रस्त व्यक्तियों को प्रतिदिन 18 हजार मेडिकल किट वितरित करने के निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बाड़मेर समाचार, barmer news
कलेक्टर ने प्रतिदिन 18 हजार मेडिकल किट वितरित करने के दिए निर्देश

बाड़मेर. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे करवाकर कोरोना लक्षणग्रस्त व्यक्तियों को प्रतिदिन 18 हजार मेडिकल किट वितरित करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और उपचार के लिए उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे करने और लक्षणग्रसित व्यक्तियों को एएनएम के माध्यम से चिकित्सा किट वितरित करवाए जा रहे हैं, लेकिन विभाग को आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है, ऐसे में अब ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से भी मेडिकल किट वितरित करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:HC ने प्रदेश में खाली बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की रियल टाइम जानकारी देने के दिए आदेश

वहीं, इस आदेश के अनुसार पंचायत समिति बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, बायतु, बालोतरा, शिव, सिवाना, सिणधरी, धोरीमन्ना, चौहटन, रामसर, गुड़ामालानी, पाटोदी, गिड़ा, समदड़ी, सेड़वा में 1-1 हजार, गडरारोड, धनाउ, फागलिया, आडेल, कल्याणपुर और पायलकला में प्रतिदिन 500 मेडिकल किट वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को डोर टू डोर सर्वे कर लक्षणग्रसित व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरित करवाने के लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details