राजस्थान

rajasthan

विशिष्ट सेवाओं के लिए स्काउट गाइड प्रभारी सम्मानित, मंडल अधिवेशन जोधपुर में आयोजन

By

Published : Feb 26, 2021, 10:55 PM IST

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में जोधपुर मंडल परिषद का वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को मंडल मुख्यालय जोधपुर में सम्पन्न हुआ. इसमें विशिष्ट सेवाओं के लिए स्काउट गाइड प्रभारी को सम्मानित किया गया.

Annual session of Jodhpur Mandal Council
स्काउट गाइड प्रभारी सम्मानित

बाड़मेर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में जोधपुर मंडल परिषद का वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को मंडल मुख्यालय जोधपुर में सम्पन्न हुआ. जोधपुर मंडल के परिषद के 6 जिलों बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर, सिरोही, जालोर के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, सचिव स्थानीय संघ, ट्रेनिंग काउंसलर, एलटी, एएलटी और स्काउट गाइड वेबिनार के माध्यम से करीब 150 सदस्यों ने ऑनलाइन सहभागिता की. सम्मानित होने वाले संभागियों ने व्यक्तिगत सहभगिता की.

पढ़ें:किसानों के समर्थन में प्रदेश महिला कांग्रेस 28 फरवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर पर करेगी प्रदर्शन

जोधपुर संभाग के 6 जिलों के स्काउट गाइड के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले और उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्काउट गाइड यूनिट लीडर को सम्मान प्रदान किया गया. जिले के 3 श्रेणियों में 8 सभागियों को मंडल चीफ कमिश्नर व मंडल प्रधान के कर कमलों से सम्मानित किया गया. सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड़ को मंडल पदाधिकारियों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवाओँ के लिए सम्मानित किया गया.

इनको मिला सम्मान
लीडर ट्रेनर पार्चमेंट
व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बिंजासर के डूंगरा राम जाखड़ को सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर विनोद दत्त जोशी ने एलटी बिट्स प्रदान कर सम्मान प्रदान किया.

15 वर्षीय सेवा अलंकार

राजकीय माध्यमिक विधालय गोदावास खुर्द के शिक्षक हनुमान राम विश्नोई को स्काउट गाइड संगठन में लगातार सेवाओं के लिए 15 वर्षीय अलंकार से सम्मानित किया गया.

इनको मिला 10 वर्षीय सेवा मेडल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर से गोपाल गर्ग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनोर भंवरसाह से त्रिलौका राम सेजू , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवा से कुंभाराम को व राजकीय माध्यमिक विद्यालय कातरला खिलेरियन को स्काउट गाइड संगठन में लगातार सेवाओं के लिए 10 वर्षीय अलंकार से सम्मानित किया गया.

"शांतिचंद्र भंडारी श्रेष्ठ स्काउटर गाइडर पुरस्कार"

वर्ष पर्यंत स्काउट गाइड गतिविधियों में सक्रिय रूप से योगदान प्रदान करने वाले स्काउट गाइड यूनिट लीडर को मंडल स्तरीय श्रेष्ठ स्काउटर गाइडर के लिए शांतिचंद्र भंडारी पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इस वर्ष यह सम्मान राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाना बेड के स्काउटर दूदाराम चौधरी और गाइड विभाग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रुगोनी कुम्हारों की ढाणी के की गाइडर कमला चौधरी को मिला. बाड़मेर जिले को प्रत्येक श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुए. कार्यक्रम में स्टेट चीफ कमिश्नर जे सी महंती ने सभी सम्मानित संभागियों को बधाई दी तथा वेबिनार के माध्यम से अधिवेशन को संबोधित किया. राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल ने संभागियो को उच्चतर योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details