राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर: पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार, पाक विस्थापित ने जताया विरोध

By

Published : Mar 14, 2021, 2:16 PM IST

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर पाक विस्थापित सड़कों पर उतरें और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मोदी सरकार से इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की भी मांग की.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बाड़मेर समाचार,  Barmer news
पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर पाक विस्थापित उतरे सड़कों पर

बाड़मेर.पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर पाक विस्थापित सड़कों पर उतरें और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मोदी सरकार से इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की भी मांग की.

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर पाक विस्थापित उतरे सड़कों पर
बता दें कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8 मार्च को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 13 साल की हिंदू बच्ची को अगवा करने के बाद उसका धर्म परिवर्तन करवाने के बाद ही 44 साल के शख्स के साथ निकाह करवाने का मामला सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. जिसके बाद इसी बात को लेकर पश्चिमी राजस्थान में रहने वाले पाक विस्थापित हिन्दु परिवार अब परेशान हो रहे हैं, क्योंकि उनकी रिश्तेदारी सिंध प्रांत में है और उन्हें इस बात का खतरा सता रहा है कि उनके रिश्तेदार अब सिम प्लांट में महफूज नहीं है, क्योंकि जिस तरीके से यह घटना हुई है इसके साथ अन्य ऐसी दर्जनों लड़कियों को वहां के बदमाश लोग उठाकर ले जाते हैं.उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन करवाके इसी तरीके से लगातार हिंदू बेटियों और बुआ पर अत्याचार हो रहा है. इसीलिए हम पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि मोदी सरकार से मांग हम लोग कर रहे हैं कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बैठे हिंदुओं बहू बेटियों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार इस मामले को लेकर उठाए, जिसका समाधान हो सके.

यह भी पढ़ें:बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार

वहीं पाक विस्थापित संघ के जिलाध्यक्ष नरपत सिंह धारा ने बताया कि जिस तरीके से हाल ही में पाकिस्तान में एक के बाद एक हिंदू बेटियों को ले जाकर धर्म परिवर्तन और निकाह करवाया जा रहा है जो सूनकर इन घटनाओं ने हम लोगों को यहां पर झकझोर कर रख दिया है. उनका कहना है कि हमारे अंदर इतना गुस्सा है कि अगर हमें मिल जाए तो हम उसे गोली से ढूंढ ले फिर चाहे जो सजा हो इस बात का भी हमें कोई गम नहीं है.

इसके साथ ही कहा कि हम अब सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर और सिंध प्रांत में हमारे हिंदू मंदिरों के साथ ही हिंदू लोगों के साथ होने वाले अत्याचारों पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ाई से विरोध दर्ज करवाएं.

यह भी पढ़ें:दौसा में एसीबी की कार्रवाई, 2 हजार की रिश्वत लेते महिला एएसआई गिरफ्तार

वहीं पाक विस्थापित चेतनराम बताते हैं कि जिस तरीके से हाल ही में सिंध प्रांत में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. उससे काफी दहसत हो गई है हमारे अंदर. बताते है कि हमारी रिश्तेदार वहां पर है और हमें अब इस बात की फिक्र सता रही है कि उनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है, क्योंकि वहां की सरकारें इन सब घटनाओं को देख कर भी अनदेखा कर लेती है. दिन में भी बेटियां बाहर नहीं निकल सकती है. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर मोदी सरकार को दखल अंदाजी करनी चाहिए ताकि हिंदू बेटियां अपनी इज्जत बचाने के लिए भारत आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details