राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Barmer: तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

By

Published : May 3, 2022, 3:21 PM IST

Updated : May 3, 2022, 7:08 PM IST

बाड़मेर में कुशल वाटिका के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक की (Road Accident in Barmer) मौत हो गई, वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident in Barmer
बाड़मेर में सड़क हादसा

बाड़मेर. जिले के कुशल वाटिका के पास नेशनल हाईवे 68 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर (Road Accident in Barmer) सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि आज कुशल वाटिका में जैन समाज का कोई बड़ा कार्यक्रम था. ऐसे गौतम जैन ( सेनेटरी व्यापारी ) ओर महावीर जैन बाइक पर सवार होकर कुशल वाटिका जा रहे थे. इसी दौरान कुशल वाटिका के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे गौतम जैन की मौके पर ही मौत हो गई. वही महावीर जैन को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद राज्य के सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन अस्पताल पहुंचे हैं.

बाड़मेर में गाड़ी और बाइक की टक्कर

पढे़ं-Road Accident in Chittorgarh: अनियंत्रित बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, 2 घायल

प्रत्यक्षदर्शी शुभम वडेरा ने बताया कि कुशल वाटिका के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार व्यक्ति करीब 5 फीट तक दूर जाकर गिर गए जिसमें एक की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे को अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस ने स्कार्पियो चालक को भी हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और विधायक मेवाराम जैन भी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को घायल के बेहतर उपचार के निर्देश दिए.

Last Updated : May 3, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details