राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में यहां बेटी के सिर पर बांधी पिता की पगड़ी, निभाई परंपरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 4:13 PM IST

turban tied on daughter भीलवाड़ा के रायपुर गांव में पिता के निधन के बाद बेटी के सिर पर पगड़ी बांधी गई. इस पहल की सभी ने सराहना की.

Turban tied to daughter in Bhilwara
भीलवाड़ा में बेटी को बंधी पगड़ी

भीलवाड़ा में नई पहल

भीलवाड़ा. प्रदेश में समय के साथ बदलाव की बयार बह रही है. कई पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं में भी अब समाज बदलाव की ओर रुख कर रहा है. ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली भीलवाड़ा जिले में, जहां पिता की मौत के बाद बेटी के सिर पर जिम्मेदारी की पगड़ी बांधी गई. आमतौर पर प्रदेश में यह पगड़ी घर के सबसे बड़े बेटे को बांधी जाती है, लेकिन यहां बेटी के सिर पगड़ी बांधकर दस्तूर को पूरा किया गया. यह पूरा मामला जिले के रायपुर गांव का है.

दरअसल, गांव के 70 वर्षीय घीसू सिंह का 12 दिन पहले निधन हो गया था. घीसू सिंह के 12वें की रस्म के दौरान पगड़ी की दस्तूर को निभाया गया. घीसू सिंह के बेटा नहीं होने के कारण परिवार और समाज ने पुत्री उमा कंवर को पगड़ी बंधवाई. खास बात यह है कि अपनी परंपराओं से कभी विचलित नहीं होने वाले राजपूत समाज ने ही यह अनूठी पहल की है.

इसे भी पढ़ें :अनूठी आस्था! पुष्कर सरोवर का 'पगड़ी महोत्सव' 3 जनवरी को, 2 हजार फीट लंबी पगड़ी की जाएगी भेंट

पगड़ी दस्तूर के साक्षी बने सैकड़ों लोग : पिता के निधन पर 12वें की रस्म पर उनकी बेटी उमा कवर को पगड़ी बंधवाई गई तो पगड़ी दस्तूर के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग और ग्रामीण मौजूद रहे. बेटी के सिर पर पगड़ी बांधने के दस्तूर को देखकर मौके पर मौजूद कई लोगों की आंखें नम हो गई. वहीं, समाज की ओर से की गई इस नई पहल की चर्चा जिले में बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details