राजस्थान

rajasthan

मोदी सरकार का प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास: कैलाश चौधरी

By

Published : Oct 16, 2021, 7:46 PM IST

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी,  मोदी सरकार , आपका सांसद आपके द्वार, Union Minister Kailash Choudhary, Modi government

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिले का दौरा करते हुए 'आपका सांसद आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके तहत विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी.

बायतु (बाड़मेर).बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को बाड़मेर दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद ने लोगों की जनसुनवाई के लिए 'आपका सांसद आपके द्वार' की शुरूआत की. इसके तहत कैलाश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी.

जनसुनवाई के दौरान आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जनसुनवाई की शुरुआत नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब इसका शुभारंभ कर दिया गया है.

पढ़ें.गुटबाजी हर पार्टी में होती है, लेकिन भाजपा में संसदीय बोर्ड का निर्णय सर्वोच्च : ओम माथुर

मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के किसानों एवं आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. सरकार का प्रयास है कि विकास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को बताते हुए उन्हें जागरुक बनाने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details