राजस्थान

rajasthan

liquor smuggling in Barmer: गैस टैंकर में छुपाकर गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 11:55 PM IST

बाड़मेर पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैस टैंकर में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

liquor smuggling in gas tanker in Barmer
अवैध शराब बरामद

47 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद

बाड़मेर. पंजाब से गुजरात के बीच शराब तस्करी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस से बचने के लिए अब तस्करों ने नया तरीका अपनाया है. गैस टैंकर में छुपाकर ले जाई जा रही बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद के साथ एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है.

जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि बालोतरा आबकारी के निरीक्षक भंवरलाल को सूचना मिली थी कि गैस के टैंकर में अवैध शराब ले जाई रही है. इस पर पटाऊ टोल नाके के पास नाकेबंदी कर टैंकर को रुकवाकर टैंकर चालक से पूछताछ की गई. जिस पर टैंकर में शराब भरे होने के चलते उसे पुलिस जाब्ते में जिला आबकारी विभाग के कार्यालय लाया गया. उन्होंने बताया कि टैंकर को यहां लाकर खुलवा कर देखा गया जिसमे पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की कुल 650 शराब की बोतल बरामद की गई. जिसकी बाजार कीमत लगभग 47 लाख रुपए आंकी गई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि भटिंडा से यह टैंकर लेकर सांचौर के रास्ते में गुजरात लेकर जाने वाला था.

पढ़ें:Liquor Ban in Bihar : पूरे शरीर को बनाया 'शराब की टंकी'.. बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका, इस तरह हुआ भंडाफोड़

पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों का नया पैंतरा: जिला आबकारी के अधिकारी के अनुसार शराब तस्करी का यह नया तरीका है. क्योंकि सामान्यतः इन पर कोई संदेह नहीं करता है और इनको खोल कर देख पाना भी मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि आबकारी को सटीक सूचना मिली थी, तभी इसका खुलासा हो सका है. गैस टैंकर के छोटे से ढक्कन से शराब को निकलना भी काफी मुश्किल है.

Last Updated : Sep 13, 2023, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details