राजस्थान

rajasthan

ACB action in Barmer : बालोतरा नगर परिषद आयुक्त 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल भी पकड़ा

By

Published : Nov 24, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 8:34 PM IST

जोधपुर एसीबी की टीम ने बाड़मेर के बालोतरा कस्बे की नगर परिषद के आयुक्त को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार (Balotra Municipal council commissioner arrested) किया है. मौके से एक दलाल को भी पकड़ा गया है. जबकि एक अन्य फरार है.

ACB action in Barmer
ACB action in Barmer

जोधपुर.बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे की नगर परिषद के आयुक्त को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB action in Barmer) जोधपुर की स्पेशल यूनिट की टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आयुक्त जोधाराम के निवास पर हुई कार्रवाई में उसके अलावा एक दलाल को भी पकड़ा है. एसीबी की भनक लगने पर एक तीसरा व्यक्ति मौके से रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गया, जो पालिका का कोई कर्मचारी है.

सफाईकर्मी को भगाया :जोधपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट के प्रभारी एसपी डॉक्टर दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने (Balotra Municipal council commissioner arrested) बताया कि परिवादी के भूखंड का कमर्शियल कन्वर्जन का पट्टा दिलवाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी. परिषद के आयुक्त जोधाराम विश्नोई का दलाल प्रकाश विश्नोई परिवादी को लगातार परेशान कर रहा था. उसपर फाइल पास करवाने के लिए 1 लाख देने का दबाव बनाया जा रहा था. इससे परेशान होकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी.

पढ़ें. बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई: परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने सत्यापन करवाया. गुरुवार को जोधपुर स्पेशल यूनिट की टीम बालोतरा पहुंची. दलाल प्रकाश परिवादी को अपने साथ लेकर जोधाराम विश्नोई के आवास पर गया और एक लाख रुपए दिलवाए. इस दौरान एसीबी की टीम जोधाराम के आवास में घुसी तो आयुक्त ने सफाई कर्मी पारसराम को पैसे देकर भगा दिया. फिलहाल एसीबी की टीम अभी नगर पालिका परिसर में कार्रवाई कर रही है. मौके पर बालोतरा थाने से पुलिस का जाप्ता भी लगाया गया है. पुलिस आयुक्त और दलाल को थाने लेकर गई है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

पहले भी हो चुका है निलंबित :नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई इससे पहले फर्जी पट्टा प्रकरण में निलंबित भी हो चुका है. बताया जा रहा है कि इन दिनों वह कई मामलों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था. उसका दलाल प्रकाश विश्नोई ही उसके लिए लोगों से संपर्क करता था. एसीबी की टीमें जोधाराम के आवाज की भी तलाशी कर रही है. इसके अलावा दलाल प्रकाश जो की जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी है, उसके ठिकानों की तलाशी की जा रही है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details