राजस्थान

rajasthan

स्पेशल स्टोरी: बाबा रामदेव जी का ऐसे हुआ था अवतार....हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक रामसा पीर

By

Published : Aug 25, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 12:32 PM IST

history of baba ramdev, रामसा पीर का इतिहास ()

राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों की गहरी आस्था है. बाबा रामदेव जी में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवाओं में है. रामदेवजी सामुदायिक सद्भाव और अमन के प्रतीक हैं. बाबा हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक भी माने जाते हैं. हिन्दू उन्हें रामदेवजी और मुस्लिम उन्हें रामसा पीर कहते हैं.

शिव (बाड़मेर ).बाबा रामदेव का अवतार धाम रामदेरिया कासमीर है. माना जाता हैं कि बाबा रामदेव जी ने1409 ई में हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक भादवे की बीज (भाद्रपद शुक्ल दूज) को तंवर राजा अजमल जी के घर रामदेव जी ने अवतार लिया था. इनकी माता का नाम मैणादे था. इनके एक बड़े भाई का नाम विरमदेव जी था. रामदेव को द्वारिका‍धीश (श्रीकृष्ण) का अवतार माना जाता है. इन्हें पीरों का पीर 'रामसा पीर' कहा जाता है.

हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक रामसा पीर

बाबा रामदेव जी की जन्म कथा
पौराणिक कथानुसार राजा अजमल जी के कोई संतान नहीं थी. गांव में बारिश हुई किसान खेत जोतने के लिए अपने हल और बैल लेकर निकले. सामने सुबह अजमल जी घूमने के लिए निकले थे. जिसके सन्तान नहीं हो तो उसको बांजिया कहते थे और सुबह सुबह बांजिया के दर्शन अपवित्र होते है. जब किसानों के सामने अजमल जी के आने से किसानों को अपशकुन हुआ. किसान वापस अपने घरों की तरफ जाने लगे. तब अजमल जी ने आवाज लगाई की रूको आप वापस क्यों जा रहे हो. काफी अनुनय विनय करने पर किसानों ने कहा कि आप निसंतान हो, हमारा अपशकुन हो गया. जिसके बाद अजमलजी के मन में बहुत टीस हुई.

पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: 10 साल की उम्र में दो किताबें लिख चुकी नन्ही राइटर...मिलिए जयपुर की रिशिका कासलीवाल से

जब अन्न-जल त्याग कर भगवान कृष्ण की शरण में गए अजमल जी
उसी वक्त अजमलजी अन्न जल त्याग करके द्वारका के लिए रवाना हो गए. द्वारका पहुंचकर कृष्ण भगवान की तपस्या की. भगवान ने आशीर्वाद दिया आपके पुत्र होगा, मगर अजमलजी ने भगवान से अरदास की की आप स्वयं मेरे घर पधारो. भगवान कहा आपका एक बेटा होगा उसका नाम वीरमदेव रखना उसी पालने में में स्वयं अवतार लूंगा, मेरा नाम रामदेव रखना. आंगन में कुमकुम के पगलिये मिलेंगे और पानी सब दूध हो जाएगा. और ऐसा ही हुआ.

32 वर्ष की उम्र में जीवित समाधि ली
रामदेव जी ने दैत्य भैरव का वध किया. न उन्होंने पूरा जीवन शोषित, गरीब और पिछड़े लोगों के बीच बिताया. उन्होंने रूढिय़ों तथा छूआछूत का विरोध किया. अंत में रामदेवरा में 32 वर्ष की उम्र में जीवित समाधि ली थी.

रामदेवरा में आज भी विश्वप्रसिद्ध मेला भरा जाता है. पूरे भारत वर्ष से लाखों पैदल यात्री अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु आते है. मुख्य पवित्र भूमि कासमीर है. जहां 600 वर्ष पुरानी खेजड़ी है. जिसको थापा की खेजड़ी कहते है. उसके दर्शन से मनोकामना पूर्ण होती है.

पढ़ें-स्पेशल स्टोरी: राजस्थान के इस दरगाह पर बहती है गंगा जमुनी तहजीब की धारा...हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं जन्माष्टमी

बाबा रामदेव जी की भव्य मंदिर
बाबा रामदेव जी ने जहां अवतार लिया. वहां कासमीर में बड़ा ही भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. जिसका दिसंबर में काम पूरा होकर शुभारंभ हो जाएगा. मंदिर का निर्माण 2007 से शुरू होकर 2019 तक चला है. जिसमें करीब 20 से 25 करोड़ की लागत आई है, मंदिर में रामसा पीर की सवा पांच फीट की मूर्ति स्थापति होगी.

रामदेवरा में लक्खी मेला
रामदेवरा में बाबा रामदेव लक्खी मेला भादो सुदी दोज से शुरू होकर भादो सुदी ग्यारस तक लगता है. यह मेला अगस्त से सितंबर के महीने में भरता है. रामदेवरा मेला में भारी संख्या में भक्त दूर-दूर से बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं. वहीं इसके लिए मंदिर समिति में एक पोस्टक जारी करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी.

Intro:शिव (बाड़मेर )
अवतार धाम रामदेरिया काश्मीर
भाद्रवा सुदी 2 बीज संवत 1461 को तँवर राजा अजमल जी के घर रामदेव जी ने अवतार लिया था ।
पौराणिक कथानुसार राजा अजमल जी के कोई संतान नही थी ।गांव में बारिश हुई किसान खेत जोतने के लिए अपने हल व बेल लेकर निकले ,सामने सुबह अजमल जी हवाखोरी के लिए निकले थे ।जिसके सन्तान नही हो तो उसको बाँजिया कहते थे व सुबह सुबह बाँजिया के दर्शन अपवित्र होते है ।
जब किसानों सामने अजमल जी के आने से किसानों को अपशकुन हुआ ,किसान वापस अपने घरों की तरफ जाने लगे ,तब अजमल जी ने आवाज लगाई की रुको आप वापस क्यो जा रहे हो ।
काफी अनुनय विनय करने पर किसानों ने कहा कि आप निसन्तान हो ,हमारा अपशकुन हो गया ।बहुत टीस हुई अजमलजी के मन मे ।उसी वक्त अजमलजी अन जल त्याग करके द्वारका के लिए रवाना हो गए द्वारका पहुँच कर कृष्ण भगवान की तपस्या की ।भगवान ने आशीर्वाद दिया आपके पुत्र होगा ,मगर अजमलजी ने भगवान से अरदास की की आप स्वयं मेरे घर पधारो ।भगवान कहा आपका एक बेटा होगा उसका नाम वीरमदेव रखना उसी पालने में में स्वयं अवतार लूँगा ,मेरा नाम रामदेव रखना ,आंगन में कुंकुम के पगलिये मिलेंगे व पानी सब दूध हो जाएगा ।
ओर ऐसा ही हुआ ।रामदेव जी ने भेरू देत को खत्म किया व भक्ति में जातिवाद को खत्म किया , अंत मे रामदेवरा में 32 वर्ष की उम्र में जीवित समाधि ली थी।
रामदेवरा में आज भी विश्वप्रसिद्ध मेला भरा जाता है पूरे भारत वर्ष से लाखों पैदल यात्री अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु आते है ।
मुख्य पवित्र भूमि काश्मीर है जहाँ 600 वर्ष पुरानी खेजड़ी है जिसको थापा की खेजड़ी कहते है उसके दर्शन से मनोकामना पूर्ण होती है । 4 बाईट 1- भुरचन्द जैन (मदीर कोषाध्यक्ष ) 2 रावताराम (ट्रस्टी ) 3 मोटाराम सऊ (ट्रस्टी) 5 ओम जी चंडक ( मन्दिर ट्रस्टी व्यवस्थापक )Body:शिव (बाड़मेर )
अवतार धाम रामदेरिया काश्मीर
भाद्रवा सुदी 2 बीज संवत 1461 को तँवर राजा अजमल जी के घर रामदेव जी ने अवतार लिया था ।
पौराणिक कथानुसार राजा अजमल जी के कोई संतान नही थी ।गांव में बारिश हुई किसान खेत जोतने के लिए अपने हल व बेल लेकर निकले ,सामने सुबह अजमल जी हवाखोरी के लिए निकले थे ।जिसके सन्तान नही हो तो उसको बाँजिया कहते थे व सुबह सुबह बाँजिया के दर्शन अपवित्र होते है ।
जब किसानों सामने अजमल जी के आने से किसानों को अपशकुन हुआ ,किसान वापस अपने घरों की तरफ जाने लगे ,तब अजमल जी ने आवाज लगाई की रुको आप वापस क्यो जा रहे हो ।
काफी अनुनय विनय करने पर किसानों ने कहा कि आप निसन्तान हो ,हमारा अपशकुन हो गया ।बहुत टीस हुई अजमलजी के मन मे ।उसी वक्त अजमलजी अन जल त्याग करके द्वारका के लिए रवाना हो गए द्वारका पहुँच कर कृष्ण भगवान की तपस्या की ।भगवान ने आशीर्वाद दिया आपके पुत्र होगा ,मगर अजमलजी ने भगवान से अरदास की की आप स्वयं मेरे घर पधारो ।भगवान कहा आपका एक बेटा होगा उसका नाम वीरमदेव रखना उसी पालने में में स्वयं अवतार लूँगा ,मेरा नाम रामदेव रखना ,आंगन में कुंकुम के पगलिये मिलेंगे व पानी सब दूध हो जाएगा ।
ओर ऐसा ही हुआ ।रामदेव जी ने भेरू देत को खत्म किया व भक्ति में जातिवाद को खत्म किया , अंत मे रामदेवरा में 32 वर्ष की उम्र में जीवित समाधि ली थी।
रामदेवरा में आज भी विश्वप्रसिद्ध मेला भरा जाता है पूरे भारत वर्ष से लाखों पैदल यात्री अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु आते है ।
मुख्य पवित्र भूमि काश्मीर है जहाँ 600 वर्ष पुरानी खेजड़ी है जिसको थापा की खेजड़ी कहते है उसके दर्शन से मनोकामना पूर्ण होती है । 4 बाईट 1- भुरचन्द जैन (मदीर कोषाध्यक्ष ) 2 रावताराम (ट्रस्टी ) 3 मोटाराम सऊ (ट्रस्टी) 5 ओम जी चंडक ( मन्दिर ट्रस्टी व्यवस्थापक )Conclusion:
Last Updated :Aug 26, 2019, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details