राजस्थान

rajasthan

Thugs arrested in Barmer: नकली को असली सोना बता बेचने की फिराक में आए ठग गिरफ्तार, 4 किलो नकली सोना जब्त

By

Published : Apr 20, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 5:49 PM IST

सदर थाना पुलिस ने असली सोना दिखाकर करीब 4 किलो नकली सोना बेचने की फिराक में आए दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया (Fake gold sellers arrested in Barmer) है. आरोपी खरीदार को यह 4 किलो सोना 4 लाख 50 हजार में बेचने वाले थे. हालांकि खरीदार की सूझबूझ के चलते आरोपी ठगी करने से पहले ही पकड़ लिए गए.

Thugs arrested in Barmer
कली को असली सोना बता बेचने की फिराक में आए ठग गिरफ्तार, 4 किलो नकली सोना जब्त

बाड़मेर. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सोना बेचने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है. ठग असली सोना दिखाकर नकली जेवरात बेच ठगी का शिकार बनाने की फिराक में थे. लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया (Fake gold sellers arrested in Barmer) है. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ करने में जुटी है.

सदर थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि ठग गाला बेरी गांव निवासी केशरसिंह जाट को असली सोना दिखाकर करीब 4 किलो नकली सोना 4 लाख 50 हजार रुपए में बेचने वाले थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दरगाराम बावरी व मंगलाराम बावरी को गिरफ्तार किया है. दोनों जालोर जिले के निवासी हैं. पुलिस को देख आरोपी मौके से भागे, लेकिन पुलिस ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर उन्हें दबोच लिया. पुलिस इन दोनों ठगों से पूछताछ करने में जुटी है. इसके साथ ही आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. बहरहाल ग्रामीणों की सजगता व पुलिस की तत्परता की वजह से ठगी की बड़ी वारदात होने पहले ही आरोपियों को दबोचा लिया गया.

पढ़ें:जोधपुर: नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Apr 20, 2022, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details