राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर: संक्रमण से बचाव के लिए पूरे शहर को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Apr 17, 2020, 9:16 PM IST

बाड़मेर जिले को कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर परिषद प्रशासन की गाड़ियों से शहर में सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा है. नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में गली मोहल्ला और मुख्य बाजारों में सेनीटाइजर स्प्रे किया जा रहा है. शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड पर सेनीटाइजर स्प्रे किया गया.

sanitization in barmer, barmer corona update, बारमेर कोरोना अपडेट, बारमेर शहर का सैनिटाइजेशन
बारमेर शहर का सैनिटाइजेशन

बाड़मेर.कोरोना वायरस से बाड़मेर नगर परिषद और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मिलकर मुकाबला कर रहे हैं. अग्निशमन वाहनों से रोजाना शहर के विभिन्न वार्डों में हजारो लिटर केमिकल का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जा रहा है. शुक्रवार को नगर परिषद के कार्मिकों ने शहर के विभिन्न इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया. वहीं नगर परिषद के कार्मिकों ने शहर के मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल सहित विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर संक्रमण मुक्त किया.

बारमेर शहर का सैनिटाइजेशन

इसको लेकर नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद में बाड़मेर शहर में करीबन दो बार सैनिटाइजर का छिड़काव हो चुका है. अब तीसरे राउंड के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट और मंगवाया गया है. ताकि शहर को फिर से सैनिटाइज किया जा सके. हम शहर के हर गली मोहल्ले तक सैनिटाइजर का छिड़काव करवाएंगे. जिससे कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये पढ़ें: उदयपुरवाटी के आइसोलेशन वार्ड का वीडियो वायरल, गंदगी का लगा अंबार

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि, जिस तरह से लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं और कुछ दिन और इसी संयम और धैर्य के साथ हमें लॉकडाउन की पालना करनी है. हम सब मिलकर कोरोना को हरा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details